ये पहले ही खबर आ चुकी थी कि समांथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने मचअवेटेड प्रोजेक्ट ‘सिटाडेल’ पर काम शुरू कर दिया है। समांथा की बीमारी के चलते लगातार खबरें सामने आ रही थी कि एक्ट्रेस इस प्रोजेक्ट से बाहर हो सकती हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस की शूटिंग पर वापसी ने इन सब खबरों पर रोक लगा दी है। यहां बता दें कि समांथा ऑटो-इम्यून कंडीशन मायोसिटिस से जूझ रही हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस बीच मेकर्स ने भी आज बड़ा एलान कर दिया है।
इसके साथ ही ‘सिटाडेल’ के डायरेक्टर और मेकर्स Raj & DK ने सामंथा कि तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, फैमली मैन के बाद हम दुबारा से सामंथा के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। जब से हमने इसे बनाने कि सोंची थी तब से सामंथा हमारी पहली पसंद रहीं हैं। अब जब सब तैयार हो चूका है तो हम उनके साथ दोबारा से काम करने जा रहे हैं। इस सीरीज़ का पहला फेस भारत में शूट कर हम आगे कि शूटिंग करने साउथ अफ्रीका जाएंगे। एक बार फिर अपने साथियों के साथ काम करके बड़ा मज़ा आने वाला है।
View this post on Instagram
खबर ये भी है कि शूटिंग से लंबा ब्रेक लेने के बाद सामंथा ने वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ सिटाडेल (Citadel) इंडिया की शूटिंग शुरू कर दी है। शूटिंग का दो हफ्ते का शेड्यूल था। कुछ हफ़्ते पहले ही वरुण धवन ने समांथा के साथ 4 दिन लंबे शेड्यूल को पूरा किया था। इसमें उन्होंने कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस के लिए शूट किया था।
बता दें कि ‘द सिटाडेल- रूसो ब्रदर्स’ बड़े प्रोजेक्ट में रिचर्ड मैडेन को सिटाडेल एजेंट मेसन केन और प्रियंका चोपड़ा को सिटाडेल एजेंट नादिया सिंह के रूप में देखा जाएगा। सीरीज के भारतीय रूपांतरण को द फैमिली मैन के निर्देशक राज और डीके द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। सामंथा की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘शाकुंतलम’ में भी नजर आएंगी। यह फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी। ‘शाकुंतलम’, कालिदास के नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा रुथ प्रभु ‘सिटाडेल’ की शूटिंग के बाद जल्द ही विजय देवरकोंडा की ‘कुशी’ के सेट पर वापसी करेंगी। शिव निर्वाण द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का पहला शेड्यूल कश्मीर में पूरा किया गया था। सामंथा की बीमारी के चलते मेकर्स फिल्म का बाकी शेड्यूल पूरा नहीं कर सके। इस फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है।