26 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेट पर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक छवि उकेरकर की दी अनोखी श्रद्धांजलि, पुरी बीच पर बनाई मूर्ति को देखने फैंस की भीड़ जुटी 

हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है। 66 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सतीश कौशिक के आक्समिक निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। उनके निधन के बाद उनके आखिरी सफर में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ। फैंस भी अपने अपने तरीके से उन्हें याद कर रहे हैं। इस बीच मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी उन्हें अपनी कला के ज़रिये श्रद्धांजलि दी है। ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) ने भी सतीश कौशिक को अंतिम श्रद्धांजलि दी है। सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर सतीश कौशिक का एक सैंड आर्ट बनाया है। इस सैंड आर्ट में सतीश कौशिक का चेहरा बना हुआ है। वहीं उनके पीछे फिल्म की रील भी दिखाई दे रहा है।

इस आर्ट को शेयर करते हुए सुदर्शन ने लिखा है , “ट्रिब्यूट टू सतीश कौशिक” सुदर्शन पटनायक ने सतीश कौशिक के इस सैंड आर्ट की तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने तस्वीर शेयर कर लिखा, “अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। शांति। पुरी बीच पर माई सैंडआर्ट।” सुदर्शन पटनायक ने सतीश कौशिक के इस सैंड आर्ट का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। जिसके बैकग्राउंड में सतीश कौशिक की आवाज सुनी जा सकती है।

मशहूर कॉमेडी एक्टर सतीश कौशिक पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। दरअसल बीते 8 मार्च को सतीश कौशिक दिल्ली होली खेलने के लिए आए थे। दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्महाउस में अपने परिवार और दोस्तों संग होली खेलने के बाद वह रूम पर वापस लौटे। 9 मार्च को सुबह 12.10 बजे उन्हें बेचैनी होने लगी थी। उन्होंने अपने मैनेजर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। वहां के डॉक्टर्स ने सतीश कौशिक को मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने ने दम तोड़ दिया था।

सतीश कौशिक का मुंबई के वर्सोवा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। तो वहीं अब फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अपने दोस्त सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते हुए अनुपम खेर फूट- फूटकर रोते दिख रहे हैं। फ़िल्म अभिनेता सलमान खान भी सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर पहुंचे। इनके अलावा शिल्पा शेट्टी, विक्की कौशल के पिता, रवि किशन के साथ ही तमाम बॉलीवुड सेलेब्स भी सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन के लिए घर पहुंचे थे।

 

More Stories

Latest article

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...