28 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

कौन था संजीव कौशल जिनका नाम सुनते ही तुनिशा शर्मा को आते थे पैनिक अटैक्स ? शीज़ान के परिवार का दावा- अपनी माँ के इस रिश्ते से था बेटी ऐतराज़ 

Sheezan Khan के वकील उसके पूरे परिवार के साथ एक मीडिया ब्रीफिंग की और इस मामले में उनकी तरफ से अपना पक्ष रखा। शीज़ान के परिवार ने तुनिशा के ख़ुदकुशी और शीज़ान के साथ रिश्ते को लेकर भी कई खुलासे किये हैं। लेकिन सबसे चौंकाने वाला खुलासा तुनिशा शर्मा और उनकी माँ विनीता शर्मा के रिश्ते को लेकर था। शीज़ान के वकील का दावा है कि एक्ट्रेस की मां के साथ उनके अच्छे संबंध नहीं थे, साथ ही वे एक संजीव कौशल नाम के शख्स से बेहद डरा करती थीं। उनका ये तक दावा है कि इसी संजीव कौशल नाम के शख्स की वजह से ही तुनिषा को एंजायटी अटैक आते थे। वे उन्हें जरा पसंद नहीं करती थीं और संजीव ही तुनिषा के डिप्रेशन की वजह हैं।

शीजान खान के वकील ने कहा तुनिशा और संजीव कौशल के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। संजीव और उनकी मां वनिता, तुनिशा के पैसों को कंट्रोल करते थे। इस बारे में संजीव ने अपने प्रतिक्रिया देते हुए इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि, हम एक दिन पहले मुंबई से चंडीगढ़ लौटे। यहां पर तुनिशा के मामा ने उनकी अस्थियां विसर्जित की। कल से ही परिवार के लोग यहां पर तुनिशा की मां से मिलने के लिए आ रहे है। हम इन्हीं चीजों में व्यस्त हैं इसलिए अभी तक मैंने उनके आरोपों पर ध्यान नहीं दिया है।

संजीव कौशल ने कहा कि, तुनिशा की मां की तबीयत भी ठीक नहीं है और मैं खुद डायबिटिक पेशेंट हूं। लोग क्या आरोप लगा रहे हैं इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। जहां तक तुनिशा के सौतेले पिता के आरोप की बात है तो मैं कहूंगा कि मैं सौतेला पिता नहीं था, बल्कि वह मेरी बेटी थी। तुनिशा इतनी प्यारी थी कि हर पिता की ख्वाहिश होगी कि उसकी जैसी बेटी हो।

संजीव कौशल ने तुनिशा शर्मा के बारे में कहा, मैं उसे अपनी बेटी (रितिका) की तरह प्यार करता था। मेरे परिवार ने उसे अपने बच्चे की तरह माना। यहां लोग मुझे सौतेला पिता, पवन (चाचा) को बॉयफ्रेंड बताकर बकवास कर रहे हैं। हम जवाब देंगे। तुनिशा के लिए आयोजित प्रार्थना सभा के बाद हम सभी एक-एक आरोप का जवाब देंगे। अगर हमें कानूनी रास्ते से भी गुजरना पड़े, तो कोई समस्या नहीं होगी।

More Stories

Latest article

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...