28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

Satish Kaushik Death Case: दिल्ली पुलिस आज विकास मालू की पत्नी का बयान करेगी दर्ज! पति पर लगाये थे संगीन आरोप

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत से इंडस्ट्री सदमे में हैं। प्रारंभिक जांच में उनकी मौत प्राकृतिक लग रही थी, लेकिन हाल ही में इस केस में नया मोड़ आया। बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी सान्वी ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखा। उन्होंने दावा किया कि सतीश कौशिक की मौत एक हत्या है, जिसे विकास मालू ने अंजाम दिया। इसके पीछे 15 करोड़ रुपये का लेन-देन है। सान्वी मालू के इस आरोप को दिल्ली पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

वहीं सतीश कौशिक मौत मामले में आज दिल्ली पुलिस विकास की पत्नी का बयान दर्ज कर सकती है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने विकास मालू की पत्नी को नोटिस भेज कर 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि विकास मालू की पत्नी ने मांग की है कि जब तक जांच अधिकारी इंस्पेक्टर विजय को नही हटाया जाएगा तब तक वो पूछताछ के लिए नहीं आएंगी।

दरअसल सतीश कौशिक की हत्या का दावा करने वाली विकास मालू की पत्नी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत मेल की थी. अपनी शिकायत में विकास मालू की पत्नी ने आरोप लगाया था कि दिवंगत एक्टर की मौत की जांच के लिए जिस इंस्पेक्टर विजय सिंह को नियुक्त किया गया है उसने उनके रेप केस में भी जांच भटकाने की कोशिश की थी। विकास मालू की पत्नी ने शिकायत में इंस्पेक्टर विजय को जांच से हटाने की अपील की है।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पार्टी के दिन मौजूद करीब 1 दर्जन लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। फ़िलहाल दिल्ली पुलिस 174 CRPC के तहत ही मामले की जांच कर रही है। फार्म हाउस के मालिक विकास मालू का बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है पुलिस जिसमें उसने सतीश कौशिक की तबियत खराब होने की बात बताई थी।

विकास मालू की पत्नी का बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस ने उस से संपर्क किया था लेकिन उसने अब तक अपना बयान दर्ज नहीं करवाया है। विकास मालू की पत्नी का बयान दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस दोबारा विकास मालू का बयान दर्ज कर सकती है।

सतीश कौशिक की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस अब तक सतीश कौशिक के PA, फार्म हाउस के मालिक, गार्ड, फार्म हाउस में उस दौरान मौजूद गेस्ट समेत कुल मिलाकर अब तक 20 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक अब तक सतीश कौशिक के परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की बात ही सामने आई है. विसरा जांच के लिए भेजा गया है।

More Stories

Latest article

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...