26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

Satish Kaushik Death Case: सान्वी मालू ने बंद लिफ़ाफ़े में सतीश कौशि मामले में दिल्ली पुलिस को सौंपे सबूत, पति विकास मालू पर लगाया है हत्या का आरोप 

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है। उनकी मौत जिन परिस्थितियों में हुई थी इसकी भी जाँच जारी है। सतीश कौशिक का निधन 8 मार्च को देर रात गुरुग्राम में हार्ट अटैक से हुआ था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने दीन दयाल अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराया था। इसी बीच सान्वी मामलू नाम की महिला ने ये कहते हुए सबको चौंका दिया था कि सतीश कौशिक की मौत सामान्य नहीं बल्कि एक षड़यंत्र का हिस्सा है और उनकी हत्या की गयी है।

महिला सान्वी मालू ने आरोप लगाया था की इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि उनके पति विकास मालू है। सतीश कौशिक उन्हीं के दिल्ली वाले फार्महाउस पर होली की पार्टी में शामिल होने आये थे और वहीँ उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था। विकास की पत्नी सानवी की मानें तो उनका पति ही सतीश की मौत के लिए जिम्मेदार है और इसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी की। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को उनके घंटों पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सानवी से 25 सवाल पूछे, जिनके जवाब उन्होंने लिखित में दिए हैं।

सान्वी की मानें तो उन्होंने सील्ड लिफाफे में पुलिस को सारे सबूत सौंपे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस इस मामले में गंभीरता और सच्चाई से जांच करेगी को उनके आरोप सही साबित होंगे। इस मामले में अनस और मुस्तफा नाम के दो शख्स के नाम भी सामने आए हैं।सान्वी के वकील का कहना है कि विकास की तरफ से कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कोई बिजनेस रिलेशन नहीं थे, लेकिन ऐसा नहीं है। सान्वी के पास इसके सारे सबूत हैं, जो ये साफ कर देंगे कि दोनों के बीच बिजनेस रिलेशन भी थे।

विकास मालू की पत्नी ने अपने पति पर सतीश के पैसे खाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि सतीश के खिलाफ साजिश रची गई। सान्वी ने कहा,”विकास ने ही मेरा एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक से परिचय करवाया था। वह भारत और दुबई में हमारे घर आते-जाते रहते थे। अगस्त 2022 में सतीश जी और मेरे पति के बीच पैसों को लेकर बहस भी हुई थी।

More Stories

Latest article

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...