29 C
Mumbai
Wednesday, March 29, 2023

Satish Kaushik Death Case : जानिए कौन हैं विकास मालू ? पत्नी ने लगाया सतीश कौशिक की हत्या का आरोप…

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इस मामले में विकास मालू का भी नाम सामने आया है। विकास मालू की पत्नी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं कि सतीश की मौत में उनके पति का हाथ है। पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी भेज कर पूरी बात बताई है। ऐसे में ये जानना बेहद ज़रूरी है कि आख़िर विकास मालू कौन हैं और उनका सतीश कौशिक से क्या रिश्ता है।

आरोप है कि विकास मालू ने कारोबार के लिए सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए उधार लिए थे। यह रकम लौटानी न पड़े, इसलिए साजिश के तहत उन्होंने कौशिक को गलत दावा खिला दी।

विकास मालू दरअसल कुबेर ग्रुप के मालिक हैं। कुबेर ग्रुप का कारोबार कई देशों में फैला हुआ है। विकास मालू की दूसरी पत्नी का आरोप है कि रेप के बाद विकास मालू ने जबरन उससे शादी रचाई। उन्होंने विकास मालू पर रेप की एफआईआर भी दर्ज कराई है, जिसकी जांच चल रही है। केस दर्ज होने के बाद से विकास मालू अक्सर दुबई ही रहते हैं और होली की पार्टी के लिए दिल्ली आए थे।

8 मार्च सतीश कौशिक विकास मालू के दिल्ली स्थित फार्महाउस पर दोपहर में आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में विकास मालू समेत कई बड़े बिल्डर भी शरीक हुए थे। बताया जाता है कि सतीश और विकास के बीच पिछले 30 साल से दोस्ती थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, सतीश कौशिक अपने दोस्त विकास मालू के घर ए-5 पुष्पांजलि में ठहरे हुए थे। पार्टी वाली रात सतीश कौशिक के सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया।

सतीश कौशिक की मौत के बाद विकास मालू की पत्नी ने उनपर सतीश कौशिक को गलत दवाई खिलाने के गम्भीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के मुताबिक, विकास और सतीश के बीच 15 करोड़ रुपये के उधार को लेकर झगड़ा हुआ था। ऐसे में विकास मालू की पत्नी ने शक जताते हुए कहा था कि हो सकता है कि विकास ने सतीश कौशिक को गलत दवाई खिला दी हो ताकि उन्हें पैसे न देने पड़ें।

तो वहीं विकास मालू ने अपनी सफाई में कहा है कि सतीश जी 30 साल से मेरे परिवार का हिस्सा थे और दुनिया को मेरा नाम गलत तरीके से पेश करने में एक मिनट नहीं लगा। मैं यही कहना चाहता हूं कि मुसीबत कभी बता कर नहीं आती और ना ही इस पर किसी का बस चलता है। अभी तक इस सदमे से नहीं उबर पाया हूं।

More Stories

Latest article

AAP नेता Raghav Chadha के साथ शादी की खबरों पर Parineeti Chopra का पहली बार आया जवाब, वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

अपनी माँ की सलाह पर मैंने 30 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज़ कराए थे, उसके बाद बहुत आज़ाद महसूस किया: प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शादी के बंधन में बंधे चार साल पूरे हो गये हैं। दोनों एक प्यारी...

आकांक्षा दुबे केस : मौत वाली रात आकांक्षा दुबे के कमरे में कौन था वो अंजान शख्स? 17 मिनट तक रुका, एक्ट्रेस के साथ...

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में एक और नया ट्विस्ट आ गया है। सूत्र बताते हैं कि जिस रात एक्ट्रेस ने खुदकुशी की...