26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

अक्षय कुमार और इमरान कि ‘सेल्फी’ का नया ट्रैक ‘कुड़ी चमकीली’ आउट, हनी सिंह के गाने पर झूम कर नाचे खिलाड़ी और डायना 

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जल्द ही फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आएंगे। इन दिनों दोनों सितारे इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस बीच फिल्म के गानों को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में सेल्फी का एक और गाना ‘कुड़ी चमकीली’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को हनी सिंह ने गाया है। गाने में अक्षय कुमार और डायना पेंटी की जोड़ी नजर आ रही है।

फिल्म का गाना कुड़ी चमकीली के साथ एक नोट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है कि ये गाना सिर्फ फिल्म प्रमोशन के लिए हैं, मूवी में इसे नही दिखाया जाएगा। गाने की बात करें तो, इसकी शुरुआत डायना के एक मॉल के कम्पाउंड में पहुंचने से होती है, जहां वह अक्षय से मिलती हैं। वीडियो में हनी सिंह भी नजर आ रहे हैं, जो डायना से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, अक्षय और डायना सॉन्ग में काफी चमकीले कपड़ो में नजर आ रहे हैं। जिससे गाने की चमक को और बढ़ा दिया है।

गाने का निर्देशन अहमद खान ने किया है। वहीं, प्रिंस गुप्ता ने ट्रैक को कोरियोग्राफ किया है। फैंस को भी ये गाना काफी पसंद आ रहा है। लोगों का कहना है कि इस गाने ने बचपन के हनी सिंह के दिनों को याद दिला दिया है। बता दें कि, फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

More Stories

Latest article

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...