26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

एक बार फिर जूनियर बच्चन के बचाव में उतरे सीनियर बच्चन कहा- ‘तुम्हार मजाक उड़ाया जा सकता है पर अनदेखा नहीं कर सकते’

अभिषेक बच्चन को फिल्मफेयर ओटीटी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उनके पिता अमिताभ बच्चन खुश हैं। उन्होंने अपने बेटे के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है। इसके साथ सीनियर बच्चन ने अभिषेक के क्रिटकों को भी कड़ा तमाचा मारा है। फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 (filmfare ott awards 2022) का आयोजन हुआ, जहां तमाम सितारों ने शिरकत की। वहीं ओटिटि पर अपने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले सेलेब्स को कई तरह के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस सूची में अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) का भी नाम शामिल है।

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला, तो वहीं अभिषेक को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। ऐसे में अभिषेक की इस जीत पर उनके पिता अमिताभ बच्चन बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपने बेटे को ढेर सारी बधाईयां दी हैं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए बिग बी ने लिखा कि ‘सबसे डिजर्विंग अवॉर्ड… शाबाश भैयू… आप बेस्ट थे और हमेशा रहेंगे। आपने ईमानदारी के साथ खुद को साबित कर दिया है. आगे भी इसे जारी रखना। आपका मजाक उड़ाया जा सकता है, लेकिन आपको इग्नोर नहीं किया जा सकता।’

अमिताभ बच्चन ने लिखा है, मेरे गर्व, मेरी खुशी, तुमने खुद को साबित कर दिया। तुम्हारा बुरी तरह मजाक उड़ाया गया, तुम पर हंसा गया लेकिन तुमने बिना कोई शेखी बघारे अपनी काबिलियत साबित कर दी। तुम हो और हमेशा बेस्ट रहोगे।

अभिषेक बच्चन को दसवीं के लिए फिल्मफेयर ओटीटी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं मूवी ने भी बेस्ट मूवी का खिताब जीता है। अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर उनके फॉलोअर्स ने अभिषेक और बिग बी को बधाई दी है। साथ ही फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ की है।

बता दें कि अभिषेक बच्चन को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जाता है। लोग अक्सर उनके फिल्मी करियर की तुलना पिता से करते हैं। वहीं फिल्में न चलने पर भी कमेंट्स करते हैं। अभिषेक ट्रोल्स को अच्छी तरह हैंडल करना जानते हैं। कई बार उनके इंट्रेस्टिंग ट्वीट्स सुर्खियां भी बनते हैं।

More Stories

Latest article

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...