…कहते हैं कि कुछ रिश्ते दिल से जुड़े होते हैं और दिल के रिश्ते हमेशा बहुत खास होते हैं। शाहरुख की जिंदगी में गौरी खान के अलावा एक महिला ऐसी है, जो हमेशा किंग खान के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहती है और ये महिला कोई और नहीं, बल्कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी हैं। शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ काफी खास बॉन्ड शेयर करते हैं। पूजा ददलानी हमेशा शाहरुख के साथ साय की तरह रहती हैं। अब दोनों के रिश्ते की गहराई का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आज शाहरुख खान के बर्थडे पर ही उनकी मैनेजर पूजा ददलानी का भी जन्मदिन है। शाहरुख़ को जब भी ज़रूरत होती हैं पूजा मौजूद रहती हैं। ऐसा ही पूजा के साथ भी पूरा खान परिवार उनके अच्छे बुरे में साथ खड़ा रहता है।
अभी हाल में ही पूजा ददलानी ने अपना नया घर ख़रीदा है। इस घर को न सिर्फ गौरी ने डिज़ाइन किया है बल्कि गृह प्रवेश और पूजा के लिए शाहरुख़ अपने पूरे परिवार संग पहुंचे थे। मैनेजर पूजा ददलानी के नए घर में हाउस-वार्मिंग पार्टी के लिए पहुंचे थे, गौरी खान, शाहरुख, आर्यन पूजा के घर पहुंचते हुए भी वीडियो भी सामने आया है।
पूजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गौरी (Gauri Khan) के साथ एक तस्वीर साझा की, जिन्होंने उनके घर के इंटीरियर डिजाइन किए हैं। सुपरस्टार की मैनेजर ने भी अपने फॉलोअर्स को उनके निवास की झलक दिखाई तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, ‘अपने नए घर में कदम रख रही हूं… गर्मजोशी और खुशी पैदा करने के लिए नए सपनों के लिए और इस नई जर्नी को शुरू करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि मेरे परिवार @gaurikhan द्वारा डिजाइन किए गए घर से… घर को घर में बदल दिया।’
View this post on Instagram
शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी किंग खान की पत्नी गौरी खान के साथ भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं. पूजा की किंग खान के बच्चों सुहाना और आर्यन संग भी खास ट्यूनिंग है। पूजा ददलानी शाहरुख खान की सिर्फ मैनेजर ही नहीं हैं, बल्कि किंग खान के लिए उनके परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं। शाहरुख के हर मुश्किल समय में पूजा उनके साथ दिखाई दी हैं. आर्यन खान के ड्रग्स मामले के दौरान भी पूजा शाहरुख के परिवार का सपोर्ट सिस्टम बनी रहीं। आर्यन खान के ड्रग्स मामले में जब कोर्ट में सुनवाई हुई थी, तो पूजा इमोशनल हो गई थीं। आर्यन को मुश्किल में देखकर पूजा रोने लगी थीं। अब आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि पूजा किंग खान के परिवार से कितना गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं।