27 C
Mumbai
Tuesday, March 21, 2023

टाइगर के बर्थडे पर पहुंचा पठान ! दो भाइयों की तरह गर्म जोशी से मिले सलमान- शाहरुख़, पहले गले लगाया फिर एक दूसरे के गाल को चूमा- फैंस बोले बस नज़र न लगे इन भाइयों को

आज बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का जन्मदिन है। सलमान आज पूरे 57 साल के हो गए हैं। सलमान खान को बधाई देने बॉलीवुड से कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी। लेकिन सबसे ख़ास मोमेंट था दो भाइयों का मिलन। भाईजान की बर्थडे पार्टी तब तक शुरू नहीं थी जब तक शाहरुख़ खान नहीं पहुंचे थे। शाहरुख़ ने भी इस ख़ास दिन के लिए अपनी छुट्टी ले रखी थी। उनका पूरा परिवार नया साल मनाने विदेश जा चूका है मगर खान साहब यहीं रुके रहे ताकि वो सामने से सलमान खान को जन्मदिन की बधाई दे सकें। शाहरुख़ जब पहुंचे तो दोनों भाइयों ने मिलकर केक काटा और फिर खुद सलमान शाहरुख़ को उनकी गाड़ी तक छोड़ने आये। 

सलमान खान ने अपनी बर्थडे पार्टी में हाई सिक्योरिटी के साथ ग्रैंड एंट्री ली। सलमान मीडिया के सामने पोज देते भी दिखे, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सलमान हर साल अपने जन्मदिन को पनवेल फार्म हाउस पर मनाते आ रहे हैं, लेकिन इस बार पार्टी का आयोजन बहन अर्पिता खान के घर के हुआ। भाईजान को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सुनील शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, तब्बू, यूलिया वंतूर, अरबाज खान, रितेश देशमुख, कार्तिक आर्यन, जेनेलिया डिसूजा, तब्बू, पूजा हेगड़े, सोनाक्षी सिन्हा सहित कई सितारों ने पार्टी में शिरकत की।

साथ आये दो भाई 

सलमान खान के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए शाहरुख खान भी पार्टी में शामिल हुए। शाहरुख पार्टी में थोड़ा देर से पहुंचें, लेकिन उन्होंने अपनी धमाकेदार एंट्री से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सलमान की पार्टी में एंट्री करते हुए शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पार्टी में जब संगीता बिजलानी पहुंचीं, तो सलमान ने उनका माथा चूम लिया और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। ब्लू शिमर ड्रेस में संगीता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि एक समय में सलमान खान और संगीता ने एक-दूसरे को डेट करते थे। हालांकि काफी वर्षों तक चलने के बाद यह रिश्ता टूट गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे, लेकिन सोमी अली से बढ़ीं सलमान की नजदीकियों के बाद संगीता ने रिश्ता तोड़ लिया था।

More Stories

Latest article

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर बोले भाईजान ‘ जब जो होना है…हो कर रहेगा’ डैडी सलीम खान ने सारे आउटिंग और प्लान्स कट...

सलमान खान को हाल ही में दोबारा जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्हें ई-मेल के जरिए डेथ थ्रेट मिल रहे हैं।...

एक्टर-डायरेक्टर दीपक तिजोरी को प्रोड्यूसर ने लगाया करोड़ों का चुना, दर्ज कराया ₹2.6 करोड़ की धोखाधड़ी का एफआईआर

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने 2.6 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज कराया है। एक्टर ने को- प्रोड्यूसर मोहन नडार...

DJ Azex की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, डॉक्टर गर्लफ्रेंड और दोस्त जांच के दायरे में- जांच में जुटी है पुलिस

डीजे अजेक्स उर्फ अक्षय कुमार महाराणा मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीजे अजेक्स की प्रेमिका और उसके...

धमकी के बाद Salman Khan के घर के बाहर मुंबई पुलिस तीन लेयर में बढ़ाई सिक्योरिटी, फैंस के इकट्ठा होने पर भी लगी पाबंदी

सलमान खान को लेकर इन दिनों बॉलीवुड और मुंबई पुलिस दोनों में चिंता है। पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को...

कुर्सी की पेटी बाँध लीजिए सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर बिगड़ेगा ‘मौसम’, प्राइम वीडियो पर 22 मार्च को रिलीज़ होगी पठान

सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने...