बॉलीवुड के किंग खान उमराह के बाद जम्म्मू के कटरा स्तिथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लेकिन तस्वीरों में कहीं भी किंग खान का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था। शाहरुख़ खान ने अपने काले हूडी और रुमाल से चेहरा को पूरी तरह धक् रखा था। लेकिन अब शाहरुख खान की एक और तस्वीर वैष्णो देवी से वायरल हो रही। इस तस्वीर में किंग खान माथे पर लाल टीका लगाए नजर आ रहे हैं। ये दावा किया जा रहा है ये तस्वीर वैष्णो देवी दर्शन के बाद की हैं।
@iamsrk at Vaishno Devi🙏🏻
— GuruSRKGuru🇮🇳 (@gurusrk1) December 12, 2022
Hame Ramzan Mai Ram dikhta hai
Hame Diwali Mai Ali bhi dikhta hai
Ye Shah Rukh Khan hai sahib
Isme Hame poora Hindustaan dikhta hai Jai SRK 🧿♥️🙏#ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/IsDOCM0iwM
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की वैष्णो देवी से एक अनदेखी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक्टर के माथे पर तिलक लगा हुआ है और वो सिम्पल कैजुअल कपड़ों और बीनी में नजर आ रहे हैं। स्माइल करते हुए, शाहरुख अपने कुछ लोगों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।
बता दें कि अगले महीने यानी जनवरी, 2023 में उनकी अगली फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज हो रही है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म अच्छी चले इसके लिए शाहरुख खान को हाल ही में वैष्णो देवी (Vaishno Devi) में देखा गया था। अब, वहां से शाहरुख की एक अनदेखी तस्वीर सामने आ रही है जो फैन्स का दिल जीत रही है।