26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

‘पठान’ की कामयाबी के बाद शाहरुख खान ने शेयर की अपनी तस्वीर, लिखा ‘अंधेरे से बाहर निकलकर सूर्य फिर चमकता है’

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। किंग खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। दूसरे वीकेंड भी पठान की कमाई धुआंधार रही, लेकिन अब वर्किंग डेज में फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है। दूसरे हफ्ते में पठान की कमाई डबल डिजिट से लुढ़कर सिंगल डिजिट में आ गई है। पठान के 14वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, रिलीज के 14वें दिन पठान का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 7 से 8 करोड़ रुपये रहा है। इससे पहले 13वें दिन पठान ने करीब 9.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। हालांकि, सोमवार और मंगलवार की कमाई में ज्यादा फर्क नहीं है।

वहीँ दूसरी तरफ बॉलीवुड के बादशाह को ऐसी बातों से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। वो इन सबा बातों से दूर हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक तस्वीर साझा की है।

शाहरुख़ खान ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, उन्होंने लिखा, “सूर्य अकेला है…यह तपता है…और अंधेरे से बाहर निकलकर दोबारा चमकता है। ‘पठान’ पर सूर्य की रोशनी चमकने देने के लिए आप सभी का शुक्रिया।” गौरतलब है कि शाहरुख ने ‘ज़ीरो’ (2018) के बाद ‘पठान’ से फिल्म में अपनी वापसी की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

पठान का जादू सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में छाया हुआ है। शाहरुख खान की फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी देखने को मिल रही है।  पठान हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान का डंका बज रहा है। किंग खान की फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है।

शाहरुख खान पठान के साथ फिल्मी पर्दे पर 4 साल बाद लौटे हैं, लेकिन उन्होंने आते ही अपनी दहाड़ से बॉक्स ऑफिस का मौसम बदल डाला है।  पठान ने कई सिंगल थियेटर्स को जीवनदान दिया है। कोविड के बाद ऑडियंस न मिलने की वजह से जिन सिनेमाघरों पर ताले लग गए थे, उनमें फिर से दर्शक लौट आए हैं। पठान ने ग्रैंड ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच डाला है और अभी भी हर दिन नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रही है।

More Stories

Latest article

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...