26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

OTT रिलीज से पहले पठान के मेकर्स को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए ये आदेश, फिल्म में रिलीज़ से पहले करने होंगे ये बदलाव

पठान (Pathaan) को भारत की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है, जिसे दर्शकों ने कभी भी बड़े पर्दे पर नहीं देखा होगा। यश राज फिल्म्स (YRF) का शानदार एक्शन शो पठान आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, और इसमें देश के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम शामिल हैं। लेकिन इस बीच शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने एक नया आदेश जारी किया है। इसमें कोर्ट ने पठान फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स को मूवी को ओटीटी (OTT) रिलीज के लिए कई नए बदलाव करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने पठान फिल्म के निर्माता को पठान की ओटीटी रिलीज के लिए हिंदी भाषा की देवनागरी लिपि में ऑडियो विवरण, क्लोज कैप्शनिंग और सब-टाइटल्स तैयार करने का निर्देश दिया है। इससे यह फिल्म दृष्टिबाधित लोग भी देख पाएंगे। वहीं कोर्ट ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को पठान के री-सर्टिफिकेशन के लिए निर्देश दिए हैं।

वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने यशराज फिल्म्स के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। बता दें कि ये गाइडलाइन पठान के थिएटर रिलीज के लिए नहीं हैं। ये गाइडलाइन सिर्फ OTT रिलीज के लिए है। वहीं कोर्ट ने प्रोडक्शन हाउस को फिल्म में कुछ नई चीजें जोड़ने को भी कहा है। दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा दिए गए नोटिस के बाद पठान के मेकर्स को दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इस फिल्म को OTT रिलीज से पहले दोबारा प्रमाणन के लिए सीबीएफसी को भेजने से पहले आवश्यक कार्रवाई भी करनी होगी। बता दें कि पठान तब से चर्चा में है जब मेकर्स ने इसका टीजर जारी किया था। उसके बाद फिल्म का गाना बेशर्म रंग आया और हर तरफ बवाल मच गया।

More Stories

Latest article

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...