27 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

भारत में विरोध तो दुबई में मनाया जाएगा जश्न, शाहरुख़ खान कि फिल्म  “पठान” का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाने कि तैयारी 

शाहरुख खान शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो अपनी फिल्म पठान का डायलॉग बोलते दिख रहे है। बता दें कि इन दिनों वो पठान के प्रमोशन में लगे हुए है। अब खबर है कि फिल्म पठान के ट्रेलर को दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग ‘बुर्ज खलीफा’ पर दिखाया जाएगा।

बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा फिल्म “पठान” का ट्रेलर
फिल्म पठान का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज किया गया था। फिल्म का ट्रेलर दमदार था। ट्रेलर देखने के बाद फैंस काफी खुश हैं। वहीं इस दमदार ट्रेलर ने फैंस को और भी उत्साहित कर दिया है। वे शाहरुख के एक्शन अवतार को  देखने के लिए बेसवरी से इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि,  शाहरुख खान इन दिनों मिडल ईस्ट में हैं।  वो इंटरनेशनल लीग टी20 का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे हैं। यश राज फिल्म्स ने खुलासा किया है कि शाहरुख खान बुर्ज खलीफा पर अपनी फिल्म पठान के ट्रेलर देखेंगे।

इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन के वाइस प्रेसीडेंट नेल्सन डीसूजा ने इस बारे में बात की और कहा कि ‘पठान हमारे समय वो फिल्म है जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। ऐसी फिल्म को दर्शकों के सामने ग्रैंड अंदाज में रखा जाना बनता है। हम ये बताते हुए बेहद खुश हैं कि दुबई, शाहरुख खान को सेलिब्रेट करेगा। इसके लिए उनकी फिल्म “पठान” का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा।

फिल्म रिलीज के साथ ही घिरी विवादों में
फिल्म पठान अपने पहले गाने बेशर्म रंग की रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई थी। फिल्म पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। कई लोगों ने इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की थी। वहीं, इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने भी कई बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

More Stories

Latest article

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...