27 C
Mumbai
Tuesday, March 21, 2023

बिग बॉस कंटेस्टेंट : शालीन भनोट की पहली पत्नी दलजीत कौर जल्द करेंगी दूसरी शादी, यूके में शिफ्ट हो जाएंगी एक्ट्रेस

कभी टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ फेम एक्ट्रेस दलजीत कौर अब दूसरी शादी के लिए तैयार हैं। फिलहाल बिग बॉस एक्टर शालीन भनोत संग तलाक होने के बाद दलजीत अब दोबारा शादी करने जा रही हैं।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलजीत ने दूसरी शादी करने की बात को कंफर्म किया है।

दलजीत ने पहले भी कहा था कि, ‘मैं शादी करना चाहती हूं और वो बहुत जल्दी होगी। मेरे पैरेंट्स मिस्टर राइट की तलाश में हैं।  मैं भी कई लड़कों से मिल चुकी हूं। लेकिन इस बार थोड़ा अलग है। मेरे ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं पहले एक मां हूं। इसके बाद ही मैं पत्नी बनूंगी।

आखिरकार दिलजीत कि तलाश पूरी हो चुकी है। दिलजीत ने अपने लिए दूसरा पति चुन लिया है जो एक अच्छा पिता और पति दोनों साबित होगा।
खबर है कि एक्ट्रेस मार्च में अपना दूसरी बार घर बसाने जा रही हैं। अदाकारा को जिनसे दोबारा प्यार हुआ है वो यूके में रहने वाले निखिल पटेल (Nikhil Patel) हैं, जो एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। शादी के बाद दलजीत भी अपने नौ साल के बेटे जेडन (Jaydon) के साथ लंदन में  शिफ्ट हो जाएंगी। एक्ट्रेस ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘शादी मार्च में है, और मैं अभी भी बहुत सी चीजों का पता लगा रही हूं। मैं कुछ साल के लिए नैरोबी (अफ्रीका) चली जाऊंगी, क्योंकि निखिल को अभी काम के लिए वहां रखा गया है. इसके बाद हम लंदन वापस चले जाएंगे, जहां उनका जन्म हुआ था।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet)

आपको बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस की अभिनेता शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से शादी हुई थी। उन्होंने 2009 में शादी की और कुछ समय बाद दोनों के अलग होने की खबर आने लगी।  हालांकि शालीन आज भी अपने बेटे जेडन के संपर्क में हैं। वहीं जब इस बातचीत के दौरान कौर से उनके बेटे और शालीन की मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘जेडन को सबसे सामान्य जीवन जीने की जरूरत है और वो तभी हो सकता है, जब शालीन उसके आसपास हो। जेडन से मिलने के लिए शालीन का स्वागत है और मैं उसे मिलाने के लिए भारत लाऊंगी। ‘

उन्होंने आगे ये भी कहा कि, ‘उसे पता होना चाहिए कि उसके पिता उससे कितना प्यार करते हैं। हमें इस बच्चे का सोचना चाहिए जिसका कोई लेना देना नहीं है, जो भी झगडे हुए या नहीं हुए। हम दोनों को उसके माता-पिता के रूप में कदम बढ़ाने की जरूरत है और यह हमारे लिए मौका है। अगर शालीन की शादी हो जाती है, तो मैं ही उस लड़की को जेडन से मिलवाऊंगी। उनका ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही उनके फैंस इस खास खबर से काफी ज्यादा खुश हैं।

 

More Stories

Latest article

DJ Azex की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, डॉक्टर गर्लफ्रेंड और दोस्त जांच के दायरे में- जांच में जुटी है पुलिस

डीजे अजेक्स उर्फ अक्षय कुमार महाराणा मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीजे अजेक्स की प्रेमिका और उसके...

धमकी के बाद Salman Khan के घर के बाहर मुंबई पुलिस तीन लेयर में बढ़ाई सिक्योरिटी, फैंस के इकट्ठा होने पर भी लगी पाबंदी

सलमान खान को लेकर इन दिनों बॉलीवुड और मुंबई पुलिस दोनों में चिंता है। पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को...

कुर्सी की पेटी बाँध लीजिए सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर बिगड़ेगा ‘मौसम’, प्राइम वीडियो पर 22 मार्च को रिलीज़ होगी पठान

सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने...

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों पर बोले भाईजान ‘ जब जो होना है…हो कर रहेगा’ डैडी सलीम खान ने सारे आउटिंग और प्लान्स कट...

सलमान खान को हाल ही में दोबारा जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्हें ई-मेल के जरिए डेथ थ्रेट मिल रहे हैं।...

एक्टर-डायरेक्टर दीपक तिजोरी को प्रोड्यूसर ने लगाया करोड़ों का चुना, दर्ज कराया ₹2.6 करोड़ की धोखाधड़ी का एफआईआर

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने 2.6 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज कराया है। एक्टर ने को- प्रोड्यूसर मोहन नडार...