टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Tv Reality Show Bigg Boss 16) में शेखर सुमन (Shekhar Suman) बतौर होस्ट बिग बुलेटिन लेकर हर रविवार के एपिसोड में नजर आते हैं और सोशल मीडिया पर भी वह अपनी बेबाक राय रखने के लिए पहचाने जाते हैं. तो हाल ही में शेखर सुमन ने एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बर्किंग डॉग शब्द का इस्तेमाल किया है ट्वीट में लिखा है कि जब हम गली से गुजरते हैं तो कुत्ते भोंकते हैं हमें उन्हें इग्नोर करके आगे बढ़ जाना चाहिए क्योंकि आखिरकार उनका काम ही है भौंकना…. इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है
लेकिन प्रियंका के फैंस को यह लग रहा है कि उन्होंने प्रियंका की बुराई करने वालों के लिए लिखा है क्योंकि कुछ दिन पहले जब शालीन निमृत और अर्चना मिलकर प्रियंका की बुराई कर रहे थे और प्रियंका वहां से गुजर रही थी तो उसी वीडियो से फैंस अब शेखर सुमन के इस ट्वीट को जोड़ रहे हैं कमेंट में लिखा है कि यह ट्वीट शालीन अर्चना निमृत और सौंदर्य के लिए है आखिरकार शेरनी है प्रियंका ….तो ऐसे में मैं यह कहना गलत नहीं होगा कि शेखर सुमन कहा बारकिंग डॉग वाला ट्वीट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है