26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

Tunisha Sharma Suicide : तुनिषा की मौत से पहले उनकी और शेज़ान की हुई लड़ाई थी, सीरियल पर लगे सीसीटीवी फुटेज मिला अहम सुराग – वालीव पुलिस 

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा के निधन के बाद से उनके साथ काम करने वाले लोग सदमे में हैं। रिपोर्ट्स हैं कि को-स्टार शीजान खान के साथ ब्रेकअप के बाद तुनिशा ने जान दे दी। हैरान करने वाली बात यह है कि तुनिशा ने यह कदम शूटिंग के बीच सेट्स पर उठाया।  इस मामले में पुलिस ने तुनिशा के बॉयफ्रेंड शीज़ान खान को गिरफ्तार भी किया है। मामले की तफ्तीश कर रही वालीव पुलिस शीज़ान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में शीज़ान ने भी कई खुलासे किये हैं। इन सबके बीच पुलिस के हांथ एक और अहम सुराग मिला है।

पुलिस सूत्रों का दावा है तुनिषा शर्मा की मौत से पहले उनके और शेज़ान के बीच कहासुनी हुई थी। सूत्रों की मानें तो उन्हें दोनों के बीच हुई कहासुनी का सीसीटीवी फुटेज मिला है। गौरतलब है, पुलिस ने तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके एक्स-बॉयफ्रेंड व को-स्टार शेज़ान को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, इस सीसीटीवी फुटेज में तुनिषा और शीजान को झगड़ते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि तुनिषा 22 दिसंबर को टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान-ऐ-काबुल’ के सेट्स पर मृत मिली थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। तुनिषा की मौत के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और शो ‘अली बाबा दास्तान-ऐ-काबुल’ के साथी को-स्टार शीजान खान को हिरासत में ले लिया था। शीजान पर तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप हैं।

तुनिषा की मां ने भी एक्टर शीजान पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। तुनिषा की मां वनिता शर्मा का आरोप है कि शीजान सीरियल के सेट पर तुनिषा को थप्पड़ मार चुका है। वनिता शर्मा का यह भी आरोप है कि शीजान उनकी बेटी को ना सिर्फ उर्दू सिखा रहा था बल्कि एक्टर से इन्फ़्ल्युएन्स होकर तुनिषा हिजाब तक पहनने लगी थी। तुनिषा की मां ने एक्टर शीजान की बहन पर भी संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनकी बेटी को दरगाह ले जाती थी। वनिता के अनुसार, तुनिषा एक तरह से शीजान और उसके परिवार वालों के कब्जे में आ गई थी।

More Stories

Latest article

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...