25 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

Bigg Boss 16: सिमी ग्रेवाल करेंगी बिग बॉस 16 में एंट्री, प्रियंका चाहर चौधरी से पूछा ‘क्या चुनेंगी- प्यार या स्टारडम?’

टीवी रियालिटी शो बिग बॉस 16 ( Tv Reality Show Bigg Boss 16) में सोमवार को स्पेशल फैमिली वीक (Family Week) की शुरुआत हुई। जहां कुछ कंटेस्टेंट पहले ही अपने परिवार के सदस्यों से मिल चुके हैं, वहीं अन्य को इस हफ्ते ऐसा करने का मौका मिलेगा।तो वहीं इस बीच शो में मेकर्स कंटेस्टेंट और दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं। आने वाले एपिसोड में सिमी ग्रेवाल शो में एंट्री करती नज़र आएँगी ।

सिमी ग्रेवाल अपने सिग्नेचर टॉक शो स्टाइल में घर में एंट्री करती नजर आएंगी। एक नए प्रोमो में वह प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) से सवाल पूछती नजर आ रही हैं। वह प्रियंका से कहती है कि अगर उसके सामने दो प्लेटें हैं, पहली पर स्टारडम और दूसरी पर प्यार, तो वह किसे चुनेगी? प्रियंका ने जवाब दिया, “मैं प्यार को चुनना पसंद करूंगी क्योंकि जीवन के अंत में खुशी ही मायने रखती है।”

इसके अलावा, सिमी शालिन भनोट (Shalin Bhanot) से पूछती हैं कि अगर उन्हें टीना दत्ता (Tina Datta) और चिकन की प्लेट में से किसी एक को चुनना हो तो वह क्या चुनेंगी। शालीन का कहना है कि अगर थाली में चिकन के अलावा कुछ और होगा तो वह टीना दत्त के ऊपर उसे चुनेगे। यहां तक कि उन्होंने भनोट की प्रसिद्ध “उसके प्रति बहुत कठोर न बनें” टिप्पणी का मज़ाक भी उड़ाया। सिमी उसके रिएक्शन से हैरान रह गई। “टीना नहीं? कृपया उस पर बहुत सख्त मत बनो,”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Simi Garewal (@simigarewalofficial)

लेटेस्ट एपिसोड में, टीना दत्त की माँ घर में प्रवेश करती हैं और उन्हें शालिन भनोट की वास्तविकता बताती हैं। दूसरी ओर, शालिन ने भनोट की मां टीना को “नकली व्यक्ति” कहा और शालीन से कहा कि उसके लिए उसका प्यार सच्चा नहीं है। शालीन की मां के मुताबिक, टीना ने यह सब कैमरों के लिए किया और वह उस पर यकीन नहीं करतीं।

More Stories

Latest article