बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम पर एक हमले का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग अचानक सोनी कि तरफ बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद उनके सुरक्षाकर्मी कुछ लोगों से उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये पूरा मामला मुंबई का है। जहाँ एक शो के दौरान सोनू निगम पर हमले कि कोशिश कि गयी, लेकिन सुरक्षा में तैनात लोगों ने इसे नाकाम कर दिया। हमले का आरोप उद्धव ठाकरे कि शिवसेना के विधायक के बेटे पर लगा है।
उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान को चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें बाद में घर भेज दिया गया है। वहीं मामले को लेकर सोनू निगम ने चेंबूर थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और धक्का-मुक्की करने वालों की पहचान कराई जा रही है।
View this post on Instagram
एमएलए प्रकाश फटेरपेकर (Prakash Phaterpekar) द्वारा आयोजित चेंबूर फेस्टिवल में फिनाले के दौरान सोनू निगर वहां परफॉर्म कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान विधायक के बेटे ने पहले तो सोनू के मैनेजर सायरा संग बदतमीजी की और फिर बाद में जब सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे तो उन्होंने पहले सिंगर के बॉडीगार्ड को धक्का दिया और फिर सोनू को भी धक्का मारा। हालांकि इस धक्का-मुक्की में उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान स्टेज से नीचे गिर गए। जिससे उन्हें कई चोटें आई हैं।