25 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

अदालत में ठग सुकेश चंद्रशेखर से रिश्ते को लेकर खुलकर बोलीं नोरा फतेही, अपनी गवाही में बोली मुझे गर्लफ्रेंड बनने के लिए इतने पैसे 

200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जैकलीन फर्नांडिस के साथ उसके संबंधों ने सभी को चौंका दिया। सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट्स दिए। उनके अलावा नोरा फतेही को भी गिफ्ट दिए थे। अब अदालत में नोरा फतेही गवाह बन गयीं हैं और उन्होंने कोर्ट के सामने ठग सुकेश चंद्रशेखर का पूरा काला चिट्ठा खोल दिया है। इस मामले में नोरा फतेही के साथ जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) भी गवाह बन चुकी हैं, जबकि ईडी वाले केस में जैकलीन अब भी आरोपी हैं।

नोरा ने अपने बयान में बताया है कि सुकेश अपनी साथी पिंकी के जरिए इस तरह की जालसाजी को अंजाम देता था। नोरा के मुताबिक सुकेश ने उनसे अपनी गर्लफ्रेंड बनने के लिए कहा था। बदले में उसने अभिनेत्री को अलीशान घर और महंगा लाइफस्टाइल देने का लालच दिया था। अपने बयान में नोरा ने बताया है कि वह पिंकी ईरानी के जरिए ही अपनी बात पहुंचाता था। अभिनेत्री ने अदालत में यह भी बताया है कि वह सुकेश से कभी नहीं मिली थीं और न उसकी ठगी के बारे में जानती थीं। नोरा ने बयान में दावा किया है कि ईडी ऑफिस में ही उन्होंने सुकेश को पहली बार देखा था।

बता दें कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा की जा रही है. टीवी एंकर पिंकी ईरानी के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई है, जिस पर तिहाड़ जेल के अंदर कई अभिनेत्रियों को महाठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाने का आरोप है।

इस मामले में ईडब्ल्यू की एंट्री तब हुई, जब फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई और दावा किया कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने धोखा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सुकेश चंद्रशेखर ने उनके पति की जमानत कराने के नाम पर 200 करोड़ रुपए वसूले थे। बता दें कि शिविंदर को 2020 में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में फंड की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

More Stories

Latest article