25 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

Sunny Leone Threats: ‘मैं कभी भारत लौटना नहीं चाहती थी’ सनी लियोनी का सालों बाद बड़ा खुलासा, लगातार मिलती थी जान से मारने की धमकी

हॉलीबुड से लेकर बॉलीवुड में धूम मचाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपनी ज़िन्दगी से जुड़ा खुलासा किया है। सनी ने बताया है की कैसे उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिलती थी। वो इस क़दर डर जाती थीं की भारत लौटना नहीं चाहती थीं। हर रोज़ ये धमकिया कॉल और ईमेल से दिया जाता था। सनी ने ये खुलासा अपनी फिल्म के प्रोमोशन के दौरान किया है। सनी लियोनी इन दिनों तमिल फिल्म ओह माय घोस्ट का प्रमोशन कर रही हैं। एक्ट्रेस हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें इंडिया के लोगों से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा है।

सनी लियोनी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें ये धमकियाँ भारत से भेजा जाता था। उन्हें हर रोज़ नफरती मेल्स मिलते थे। सनी ने बताया कि पहली बार जब उन्हें बिग बॉस का ऑफर हुआ था तो उन्होंने मना कर दिया था। सनी ने कहा मैंने तुरंत मना कर दिया था क्योंकि मेरा मानना था इंडिया के लोगों में उनके लिए नफरत है। अगर में वहां जाउंगी तो वह मुझ पर नाराज हो जाएंगे। सनी लियोनी ने बताया है कि मैं 19-20 साल की थी जब मुझे नफरत से भरे लेटर्स मिले। जब आप कम उम्र में होते है तो कई चीजों का आप पर असर प़ता है। उस समय में बिल्कुल अकेली थी।

ऐसा नहीं था कि मुझे गाइड करने के लिए मेरे पास कोई था या इन चीजों को लेकर बोले कि रिलैक्स करो। हेटर्स की चिंता मत करो। यहां ऐसे लोग बहुत ज्यादा हैं। ट्रोल्स और तरह-तरह की बुरी बातें करने वाले लोगों का मैंने पहली बार इस तरह सामना किया था।

More Stories

Latest article