26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

Sushant Singh Rajput: ढाई साल बाद सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट को मिला नया किराएदार, बांद्रा के पॉश ईमारत में था घर 

सुशांत सिंह राजपूत ख़ुदकुशी मामले में लगातार नया मोड़ आ रहा है। सुशांत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। उनकी मौत पर मुंबई पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। उनकी मौत हर किसी के लिए एक सदमा थी।  सुशांत का परिवार, मीडिया और उनके प्रशंसक इस तरह के कई सवालों के जवाब ढूंढते रहे। लेकिन इस बीच सुशांत का वो फ़्लैट भी खाली पड़ा रहा जहाँ वो अपनी मौत से पहले रहते थे। पिछले साल फ्लैट के ब्रोकर का एक बयान भी सामने आया था कि लोग इस फ्लैट में आने से डर रहे हैं। हालांकि अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद इस फ्लैट को नया किराएदार मिलने जा रहा है।

इस बीच मुंबई के ही रियल स्टेट ब्रोकर Rafique Merchant ने जानकारी देते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत इस फ्लैट के लिए महीने का 4.5 लाख देते थे लेकिन अब इस फ्लैट के मालिक (एनआरआई) जो कि विदेश में रहते हैं उन्हें किराया बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है। इसके अलावा मालिक को 30 लाख रुपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी दिए जाएंगे।

सुशांत सिंह राजपूत इस फ्लैट का 4.5 लाख रुपये महीना किराया देते थे। ये फ्लैट काफी लग्जुरियस है। 4 बेडरूम वाले इस फ्लैट के साथ अटैच छत है। फ्लैट 3600 स्कवॉयर फुट के एरिया में बना हुआ है। साल 2019 में एक्टर सुशांत अपने दोस्तों और एक्ट्रेस रिया चक्रव्रर्ती के साथ यहां रह रहे थे।

आपको बता दें, एक्टर की मौत को ढाई साल का वक्त गुजर चुका है लेकिन बावजूद इसके अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। एक्टर की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत को लेकर अब भी कई सवाल है जो जस के तस बने हुए हैं।

More Stories

Latest article

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...