बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके साथ एक बार फिर अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) नजर आएंगे। पिछले पार्ट में तारा सिंह (सनी देओल) पत्नी सकीना (अमीष पटेल) को लेने के लिए पाकिस्तान गए थे। लेकिन ‘गदर 2’ में सनी देओल किसी दूसरी वजह से सरहद पार पाकिस्तान का रुख करेंगे।
इस बीच हाल ही में जी स्टूडियो ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। जिसमें साल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों की पहली झलक देखने को मिल रही है। जिसमें सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘हड्डी’ जैसी कई फिल्मों का फर्स्ट लुक शामिल है। वीडियो क्लिप में सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ के सिक्वल ‘गदर 2’ का भी फर्स्ट लुक देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram
ऐसी होगी गदर 2 की कहानी
‘गदर 2’ (Gadar 2) की कहानी भारत-पाकिस्तान लड़ाई के आसपास घूमती दिखाई देगी। उत्कर्ष शर्मा फिल्म में एक सैनिक का किरदार निभाते दिखेंगे, जिनकी जान बचाने के लिए सनी देओल पाकिस्तान में एक बार फिर घुसेंगे। ‘गदर’ में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के आसपास घूमती फिल्म की कहानी में तारा और सकीना की लव स्टोरी पिरोई गई थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। लेकिन ‘गदर 2’ में साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध को री-क्रिएट किया जाएगा। इसमें तारा सिंह का बेटा जीते यानी उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) भारतीय सैनिक का किरदार निभाएंगे। इस वॉर के दौरान जब तारा सिंह का बेटा जीते की जान पर बन आएगी, तो वह उसे बचाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे।