28 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

TMKOC को मिल गया है उनका नया टप्पू, राज अनादकट के शो छोड़ने के बाद से ही खाली पड़ी थी टप्पू सेना 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब तक हम लगभग हर किरदार से मिल चुके हैं, उन्हें जान चुके हैं, पहचान चुके हैं और वो किरदार हमारे दिलों में भी बस चुके हैं. टप्पू सेना, जेठालाल, अब्दुल, बाघा, दयाबेन, भिड़े, अय्यर, बबीता जी…ये सब हमारे फेवरेट हैं लेकिन कुछ किरदार ऐसे भी हैं जिनके शो से हटते ही सब कुछ खाली खाली लगने लगता है. ऐसा ही एक किरदार है टप्पू का जो न सिर्फ शो का अहम किरदार है बल्कि जेठालाल की ज़िन्दगी का भी अहम हिस्सा है. लेकिन पिछले दिनों टप्पू का किरदार करने वाले राज अनादकत ने शो छोड़ दिया था जिसके बाद से ही टप्पू सेना अकेली पड़ गयी थी.

लेकिन अब टप्पू की शो में वापसी होने जा रही है. राज अनादकट की जगह मेकर्स नीतीश भलूनी को लेकर आने वाले हैं. नीतीश अब टप्पू बनकर लोगों को एंटरटेन करेंगे. इसके अलावा नीतीश भी जल्द शूटिंग शुरू करने वाले हैं. आने वाले वक्त पर ही ये पता चलेगा की नीतीश लोगों का दिल जीत पाते हैं या नहीं. नीतीश इससे पहले मेरी डोली मेरे अंगना में नजरा आए थे. पिछले 14 सालों से ये ऑडिएंस का नंबर वन शो बना हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NITISH BHALUNI (@ittsmenikk)

दिसंबर में राज अनादकट ने पोस्ट शेयर की थी और शो से अलविदा कहा था. पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा था कि पांच साल इस शो के साथ जुड़े रहने के बाद अब शो से विदा लेने का समय आ गया है. पिछले कुछ समय से ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ से काफी दिग्गज कलाकारों ने ब्रेक लिया. दयाबेन से लेकर तारक मेहता तक के किरदारों को शो से बाहर किया गया. शैलेश लोढ़ा की एग्जिट पर तो इतना बवाल मचा है कि आए दिन कोई ना कोई अपडेट मिलती ही रहती है.फिलहाल टप्पू के जाने पर लोग उन्हें बेहद मिस करने वाले हैं.

 

More Stories

Latest article