प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी और दे दे प्यार दे जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके लव रंजन आज के समय में प्यार और रिश्तों को लेकर अपने अनूठे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अब उनकी अगली फिल्म भी जल्द रिलीज़ होने जा रही है। खबर है कि बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 08 मार्च को रिलीज होगी। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार निर्देशक लव रंजन की फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम ‘तू झूठी मैं मक्कार’ है। रणबीर कपूर, जिन्हें एक रोमांटिक हीरो के रूप में काफी तारीफ मिली हैं, वह अपनी सबसे पसंदीदा स्टाइल में वापसी कर रहे हैं।
फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया हैं, वहीं टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा इसे प्रस्तुत किया हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगी। यह फिल्म 08 मार्च, 2023 को होली पर रिलीज होगी।
View this post on Instagram
इस टाइटल के साथ फिल्म का टीजर भी सामने आया है। इसमे श्रद्धा और रणबीर मस्तीभरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक दूसरे को बार-बार किस करते दिख रहे हैं। एक तरफ जहां श्रद्धा तीन साल बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रही हैं तो वहीं, रणबीर लम्बे समय बाद रोमांटिक कॉमेडी मूवी में दिखेंगे।