25 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

‘तू झूठी मैं मक्कार’ से ‘तेरे प्यार में’ गाने के टीजर ने बढ़ाई फैन्स की एक्साइटमेंट, 1 फरवरी को रिलीज होगा पूरा गाना

फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से रणबीर और श्रद्धा स्टारर गीत ‘तेरे प्यार में’ का मच-इन-डिमांड और बहुप्रतीक्षित टीजर जारी कर किया है। यह टीजर एक ट्रीट है और निश्चित रूप से ट्रेलर में गाने की झलक के बाद उत्साह को और बढ़ा देता है। फिल्म का ये गाना 1 फरवरी को रिलीज होने वाला है।

गाने का टीजर सुनने में प्यार और जीवंतता का एक सटीक संयोजन लगता है और उन युवाओं को आकर्षित करेगा जो पहले से ही फिल्म के ट्रेलर को देख चुके हैं और प्यार पर इसके नए रूप को लेकर उत्साहित हैं। टीजर में रणबीर और श्रद्धा की फ्रेश जोड़ी, वाइब्रेंट लुक और केमिस्ट्री दर्शकों के लिए एक्साइटमेंट की गुत्थी बढ़ा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

पिछले हफ्ते ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही रणबीर-अरिजीत-प्रीतम-अमिताभ के फैन्स ने गाने के क्यूज को पिक किया और सोशल मीडिया पर गाने के जल्द रिलीज पर जोर देते हुए पोस्ट कर रहे हैं। फैन्स के इस प्यार को देखते हुए मेकर्ल ने गाने की लॉन्च को प्रीपोन करने का फैसला किया और इसने प्रशंसकों की प्रत्याशा को कई गुना बढ़ा दिया है।

तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन द्वारा निर्देशित हैं। वहीं इस फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया है और टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म 8 मार्च 2023 को होली पर दुनिया भर में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी ।

More Stories

Latest article