26 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

Tunisha Sharma Case: वालीव पुलिस ने अदालत में शीजान खान के खिलाफ 524 पन्नों की चार्जशीट दायर, तुनिषा शर्मा केस में एक्टर पर लगे हैं बड़े आरोप 

तुनिशा शर्मा मामला अब तक पूरी तरह से सुलझ नहीं पाया है। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा 24 दिसंबर को मुंबई में शो-‘अली बाबा:दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर बाथरूम में मृत मिली थीं। तुनिशा की मां वनिता शर्मा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को उसी दिन आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में हिरासत में ले लिया था। इस मामले में शीजान ने जमानत याचिका दी थी, जिसे कोर्ट ने कई बार रिजेक्ट कर दिया है। अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

मामले की तफ्तीश कर रही वालीव पुलिस ने ने तुनिषा शर्मा केस में 524 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट के बारे में अधिक जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस में आरोपी शीजान खान के साथ चैट्स आदि का मुख्य रूप से जिक्र है, जिससे कई राज खुल सकते हैं। एक ओर जहां शीजान की जमानत पर आज सुनवाई हो सकती है तो दूसरी ओर जानकारी के मुताबिक तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में अगली सुनवाई 23 फरवरी को होगी।

तुनिषा शर्मा और शीजान खान रिलेशनशिप में रह चुके थे, लेकिन कुछ वक्त पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था। तुनिषा की मौत के बाद, 28 वर्षीय शीजान खान को एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में वसई पुलिस ने 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया था।

कुछ दिन पहले ही तनीषा और सीज़न के साथ काम कर चुके टीवी एक्टर चंदन के आनंद ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। उनका कहना है कि तुनिषा डिप्रेशन में नहीं थीं। वह सुसाइड से एक दिन पहले उन्हें कुछ बताना भी चाहती थीं, लेकिन वह उन्हें समय नहीं दे पाए थे। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में चंदन ने कहा, ‘तुनिषा को मुझसे कुछ कहना था, लेकिन टाइम ही नहीं मिला. कभी कुछ न कुछ आ जाता था सेट पर। फिर अगले दिन उसने ऐसा कदम उठा लिया। पता नहीं क्या बात करनी थी।’

 

More Stories

Latest article

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...