25 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ख़ुदकुशी मामले में एक्टर और बॉयफ्रेंड शीज़ान खान गिरफ्तार, आत्महत्या से पहले सेट पर दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने शनिवार अपने सीरियल के सेट पर ही बड़े रहस्यमयी अंदाज में ख़ुदकुशी कर ली है। जिसके बाद तुनिशा शर्मा की माँ की शिकायत पर उनके साथी एक्टर शीज़ान खान के खिलाफ उकसाने का मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस शीज़ान से लगातार इस मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस शीजान के अलावा सीरियल में काम करने वाले अन्य कलाकारों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीज़न को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस का कहना है की वो हर ऐंगल से जांच कर रही है। अब तक उन्हें कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है इसलिए इसे सिर्फ ख़ुदकुशी का मामला नहीं माना जा सकता। इस मामले में एक्ट्रेस के दोस्त को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इतना ही पूछताछ में कई नई बातें भी सामने आयीं हैं। शीज़ान के अलावा इस मामले में उनके साथ काम करने वाले क्रू और साथी एक्टर्स से भी पूछताछ हुई है।

इस पूछताछ में कई ऐसी बातें सामने आयी हैं जिससे ये साबित होता है की तुनिशा और शीज़ान का अफेयर चल रहा था। तुनिशा की माँ ने भी इसकी पुष्टि की है। इतना ही नहीं पांच दिन पहले सेट पर मौजूद लोगों ने दोनों को किसी बात को लेकर लड़ते हुए भी देखा था। ये अब तक साफ़ नहीं है की ये लड़ाई किस बात को लेकर हुई थी।

तुनिशा की मौत के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने अलीबाबा के सेट पर यूनिट के सदस्यों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि तुनिशा ने अपने को-स्टार शीजान के मेकअप रूम में आत्महत्या की। शीजान जब अपने शॉट के बाद मेकअप रूम में पहुंचा तो कई बार आवाज दी, जिसके बाद उसने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा तो तुनिशा को देखकर दंग रह गया। यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर तुनिशा ने शीजान के मेकअप रूम में सुसाइड क्यों किया? इस तरफ भी जांच की जा रही है।

तुनिशा ने मौत को गले लगाने के लिए अपने को-स्टार शीजान का मेकअप रूम ही क्यों चुना? इस सवाल के अलावा एक सवाल यह भी उठ रहा है कि शूटिंग सेट पर इतने सारे लोग मौजूद थे, फिर क्या किसी ने तुनिशा को सेट पर आत्महत्या करते नहीं देखा?

More Stories

Latest article