टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा केस में लव-जिहाद का एंगल सामने आया है। तुनिशा के मामा पवन शर्मा का कहना है कि शीजान से मिलने के बाद तुनिशा हिजाब पहनने लगी थीं। पुलिस कई एंगल्स से सच जानने का प्रयास कर रही है। जिसके लिए वह तुनिषा के टीवी सीरियल ‘अली बाबा-दास्तान-ए-काबुल’ के कलाकारों से बात कर रही है। इसके अलावा पुलिस तुनिषा के परिवार से भी पूछताछ कर रही है। इसी बीच एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे जान आप हौरान रह जाएंगे। तुनिषा के मामा (Pawan Sharma) का कहना है कि तुनिषा काफी बदल गई थी। यहां तक कि वो हिजाब भी पहनने लगी थीं।
एक्ट्रेस तुनिषा (Tunisha Sharma) के मामा पवन शर्मा ने तुनिषा की मौत को लव जेहाद का मामला बताया है। उन्होंने तुनिषा के व्यवहार में काफी बदलाव के साथ-साथ उसके हिजाब पहनने की बात कही। बता दें कि खुद तुनिषा ने इंस्टाग्राम पर पहले की हिजाब पहने हुई तस्वीर शेयर की हुई है। इस दौरान वह वो शीजान के साथ नजर आ रही हैं और कैमरा देखकर मुस्कुरा रही हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद उनका पहले वीडियो सामने आया था। जिसमें आरोपी शीजान तुनिषा का शव अस्पताल ला जाते हुए दिखाई दिया था। तुनिषा सुसाइड केस में फिलहाल ब्वायफ्रेंड शीजान की पुलिस कस्टडी 2 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है। शीजान को वसई कोर्ट में 30 दिसंबर को पेश किया जाएगा। तुनिषा की आत्महत्या के बाद आरोपी शीजान को गिरफ्तार किया गया था।
वहीं ताजा खबर ये सामने आ रही है कि तुनिषा शर्मा मौत मामले में आरोपी शीज़ान खान पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वालीव पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि फांसी से कुछ देर पहले ही तुनिषा की आरोपी शीज़ान खान से बातचीत हुई थी।