टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। तनीषा का अंतिम संस्कार मीरा रोड के गोड़देव शमशान भूमि में किया गया। तुनिशा शर्मा के मामा परम जीत सिंह ने उनको मुखाग्नि दी। तुनिशा शर्मा का पार्थिव शरीर जब श्मशान भूमि तो उनकी मां वनिता शर्मा बेटी का पार्थिव शरीर देख कर बेहोश गईं।
तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अंतिम सांस ली थी. मौत के 3 दिन बाद पुलिस ने एक्ट्रेस का शव परिवार को सौंपा है. तुनिशा के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया आज पूरी हुई है. तुनिशा को अंतिम विदाई देने टीवी जगत से कई सेलेब्स और शीजान खान का परिवार पहुंचा था.
तुनिशा शर्मा की अंतिम यात्रा में विशाल जेठवा, निम शर्मा, सफद नाज, सिद्धार्थ निगम, अभिषेक निगम, शिविन नारंग, पलक नाज, रिम शर्मा जैसे टीवी के कई सितारों ने शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। भायंदर पश्चिम के पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल के शवगृह से मृत तनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर उसके परिजन तीन बजे के लेकर गोल्ड नेष्ट इस्थित घर पर पहुचे ,उसके बाद घर पर सभी विधि और दर्शन करने के बाद 3:40 मिनट पर तनीषा का पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार के लिए भायंदर पूर्व के घोड़देव नाका के श्मशान भूमि में लाया गया। जहां पूरे विधि विधान के तनीषा का अंतिम संस्कार किया गया। 5 जनवरी को चंडीगढ़ में तुनिशा शर्मा के घर पर चौथा रखा जाएगा।
बीते 24 दिसंबर को तुनिशा शर्मा ने अपने शो ‘अलीबाबा’ के सेट पर को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी। इसके बाद तुनिशा की मां ने बेटी के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।