28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

Tunisha sharma: तुनिषा शर्मा के साथ इतने समय तक रहा रिलेशनशिप में, पुलिस के सामने फूट फूट कर रोया शीज़ान खान- किया अब तक का बड़ा खुलासा

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के आत्महत्या मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में अब आरोपी शीजान कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं। सह-अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए कथित रूप से उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीज़ान खान ने पुलिस को बताया कि उसके और तुनिषा के बीच प्रेम संबंध थे, पर यह ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और तीन महीने में ही खत्म हो गया। शीज़ान ने ये पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक जांच को अपने अलग बयान से गुमराह कर रहा शीज़ान कल रात पूरी तरह से टूट गया। पूछताछ में उसने कहा की कभी भी मैंने ये नहीं सोचा था कि वो ख़ुदकुशी कर लेगी। उसकी बचकानी हरकतों से मैं हमेशा डरता था। किसी भी बात को दिल से लगाकार बैठ जाती थी। हम दोनों में कोई बहुत लम्बे वक़्त से अफेयर नहीं चल रहा था। जो भी शुरू हुआ है कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ है। ये मेरी बदकिस्मती है की उसकी मौत के लिए मुझे ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है।

वालीव थाने के अधिकारियों की मानें तो शीजान पूछताछ के दौरान रोने लगा। शीजान दो दिन से तुनिशा संग ब्रेकअप के पीछे अलग अलग कहानी बता रहा था। लेकिन जब इस केस में वालीव पुलिस स्टेशन की एक महिला अधिकारी ने पूछताछ शुरू की तो शीजान खान रोने लगा।

शीज़ान ने कल रात पूछताछ में खुलासा किया है कि, “उसका और तुनिशा का ये अफेयर महज़ तीन महीने में ही ख़त्म हो गया था। इसकी कई वजह थी, हम दोनों के बीच उम्र का फासला था, क्योंकि खान 27 साल का था और तुनिषा 21 साल की थी।” उन्होंने कहा कि हालांकि उनका रिश्ता खत्म हो गया था, लेकिन दोनों के बीच अच्छे संबंध थे और बात भी करते थे। पुलिस खान द्वारा किए गए दावों की पुष्टि कर रही है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पुलिस शर्मा और खान के व्हाट्सएप संदेश और कॉल रिकॉर्ड की पुष्टि कर रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या शर्मा गर्भवती थीं, जांच दल के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक विसरा जांच में गर्भावस्था का कोई संकेत नहीं था।

बता दें कि तुनिषा (21) ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में काम कर रही थीं, लेकिन बीते शनिवार को पालघर जिले में टेलीविजन धारावाहिक के सेट पर पहुंचीं तुनिषा का शव वहां शौचालय में फंदे से लटका मिला था। इसके बाद उनके सह-अभिनेता शीज़ान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया। इस बीच खान को वसई की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे बुधवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

More Stories

Latest article

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...