ऐक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के मामले में शनिवार को ज़मानत मिलने के बाद ऐक्टर शेज़ान खान रविवार को ठाणे सेंट्रल जेल से बाहर आ गए। सामने आईं तस्वीरों में वह अपनी बहनों के गले लगते दिख रहे हैं। 24 दिसंबर 2022 को एक शो के सेट पर तुनिषा का शव मिलने के बाद शेज़ान को गिरफ्तार किया गया था। जेल से निकलने पर उनकी मां और बहनें उन्हें देखकर बेहद भावुक हो गईं। सभी ने उन्हें गले से लगाया और खूब रोया। जब शीज़ान से इस बारे में पुछा गया तो कैमरे पर कुछ नहीं बोले लेकिन इतना ज़रूर कहा गलत करने वाले का इन्साफ अल्लाह ज़रूर करेगा। और उन्हें भरोसा है की उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।
शीज़ान को को-एक्टर तुनिषा शर्मा को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दिसंबर में गिरफ्तार किया था। खान को एक लाख रुपये के मुचलके पर रिहा किया गया है और जमानत की शर्तों के तहत अदालत में अपना पासपोर्ट जमा करने को कहा गया है।
View this post on Instagram
शीजन को आज 70 दिन बाद रिहा किया गया, उन्हें 69 वे दिन जमानत मिली थी। शीजान खान की बहन शफाक नाज ने यह खबर देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, वहीं फलक नाज ने ‘अल्हम्दुलिल्लाह’ के साथ एक इंस्टाग्राम कहानी साझा की, जिसमें उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया। जेल से निकलते हुए शीजान ने मीडिया से किसी तरह की कोई बात नहीं की। जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उनकी बहन ने कहा कि 70 दिन जेल में रहा, 70 घंटे तो दे दीजिए हम अपनी बात रखेंगे।
शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने पहले मीडिया को बताया, “सच्चाई की जीत हुई है क्योंकि लड़का निर्दोष है। हमने प्राथमिकी रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसकी सुनवाई 9 मार्च को होगी और हमें उम्मीद है कि वहां भी हमें न्याय मिलेगा।’ पुलिस ने गिरफ्तारी की अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया है, जो एक आधार है जिसका उल्लेख हमने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी याचिका में किया है।”