28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान की जमानत अर्जी दायर, जेलर ने कहा आम हो या ख़ास सबको मानना पड़ेगा जेल मैन्युल

तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में गिरफ्तार शीज़ान खान के परिवार के सदस्यों ने सोमवार को दावा किया कि अभिनेता को गलत तरीके से मामले में फंसाया जा रहा है। खान की मां और दोनों बहनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंसमें यह भी कहा कि तुनिषा उनके परिवार के सदस्य की तरह थी। उन्होंने आरोप लगाया कि तुनिषा जीवन का भरपूर आनंद लेना चाहती थी जबकि उसकी मां उसे काम करने के लिए मजबूर करती थीं। इस बीच अब खबर आ रही है कि शीजान के वकील की ओर से उनकी जमानत की अर्जी दायर की जा चुकी है।

तुनिषा शर्मा (21) ने 24 दिसंबर को टीवी धारावाहिक अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। मामले में उनके सह-कलाकार शीज़ान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Whatsinthenews (@_whatsinthenews)


तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जिसकी वजह से फिलहाल शीजान 14 दिन न्यायिक हिरासत के लिए जेल में हैं। ऐसे में अब शीजान की फैमिली ने उनको बाहर लाने के लिए जमानत अर्जी दायर की है। शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बताया है कि- 2 जनवरी यानी सोमवार को हमारी ओर से मुंबई के वसई के सत्र कोर्ट में शीजान की जमानत की एप्लीकेशन अप्लाई की जा चुकी है। जिसकी सुनवाई आने वाले 7 जनवरी को की जाएगी। हमने अपनी तरफ से सभी सबूत और साक्ष्य कोर्ट में पेश कर दिए हैं। ऐसे में 7 जनवरी को सुनवाई के दौरान ये साफ हो जाएगा की शीजान को जमानत कब तक मिल सकती है।

तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार शिजान खान के वकील वसई सेसन कोर्ट में बेल एप्लिकेशन डाली थी। जिस पर सुनवाई करते हुए वसई सेशन कोर्ट गिरफ्तार शिजान खान के बेल एप्लिकेशन पर 7 जनवरी को सुनवाई करेगी। इसके साथ ही शिजान खान द्वारा शिनवार 30 दिसंबर को वसई न्यायालय से चार मांग की थी।

1) जेल में उसके बाल ना काटे जाए

2) घर का खाना और दवा उसे लेने दिया जाए

3) जेल में पुलिस की सुरक्षा दी जाए

4) उसका मीडिया ट्रायल न किया जाए और निरंतर वकीलों से मिलने की इजाज़त मिले

More Stories

Latest article

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...