28 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

Tunisha Sharma Suicide : तुनिषा-शीजान पर बड़ा खुलासा- ‘ब्रेकअप को लेकर डिप्रेशन में थीं तुनिषा ?

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में तुनिषा शर्मा के को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को गिरफ़्तार किया गया है. तो वहीं शीजान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच, तुनिषा शर्मा की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एफआईआर कॉपी के मुताबिक, तुनिषा और शीजान एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. शीजान से ब्रेकअप के कारण तुनिषा डिप्रेशन में थीं. पुलिस को शक है कि कहीं ब्रेकअप की वजह से तो तुनिषा ने खुदकुशी जैसा कदम तो नहीं उठाया?

दरअसल तुनिषा ने टीवी शो के सेट पर एक मेकअप रूम में कथित रूप से खुदकुशी कर ली. जिसके बाद तुनिषा की मां ने अपनी बेटी के को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शीजान पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि हाल ही में शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था. इसके चलते तुनिषा मानसिक तनाव से जूझ रही थी।

तो वहीं तुनिषा शर्मा ने आखिरी बार जिन लोगों से सेट या फोन पर बातचीत की थी पुलिस उनके बयान दर्ज कर रही है। पुलिस के शीजान की अदालत से रिमांड की मांग कर सकती है क्योंकि बताया जा रहा है कि शीजान पुलिस की पूछ्ताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. तुनिषा से झगड़े का कारण पूछे जाने पर अपने बयान बदल रहा है.

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को ”अली बाबा दास्तान ए काबुल” के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद तुनिशा के शव को मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था। पुलिस सूत्रों की मानें तो तुनिषा का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। इस पोस्टमॉर्टेम को तीन डॉक्टरों की टीम ने पूरा किया है। जिसकी प्रिलिमनारी रिपोर्ट भी पुलिस को सौंप दिया गया है। सूत्रों की मानें तो प्रिलिमनारी रिपोर्ट तुनिशा की मौत दम घुटने से हुई है।एक्ट्रेस के शरीर पर किसी भी तरह को कोई भी जख्म का निशान नहीं मिला है। पोस्टमॉर्टम की वीडियो ग्राफी भी की गयी है। अभी भी शव को जेजे अस्पताल में रखा गया है। तुनिशा का शव करीब 11 बजे उनके परिवार को दिया जायेगा। इसके बाद तुनिशा के शव को मीरा रोड लाया जायेगा। यहां शाम 4-4:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

More Stories

Latest article

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...