27 C
Mumbai
Wednesday, March 29, 2023

Tunisha Sharma Suicide Case: तनीषा शर्मा की माँ के आरोप पर शीज़ान खान की बहन का पलटवार, पहले आप चुप क्यों रहीं – अब किसी धर्म के प्रति नफरत के चलते ऐसा कर रहे हैं?

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। शुक्रवार को तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सार्वजनिक तौर पर एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान और उनकी फैमिली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में तुनिषा शर्मा की मां के इन आरोपों का जवाब शीजान खान की बहन और फेमस टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने भी दिया है। तनीषा की माँ के आरोपों पर शीज़ान की बहन और टीवी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है।

फलक नाज़ ने जवाब देते हुए कहा है कि, कहीं शीज़ान का एक धर्म विशेष का होना कहीं उसके गुनाह की असली वजह है। सब कुछ एक तरफ़ा दिखाया जा रहा है। ये कोई दो बच्चों की बात नहीं थी दो बड़े लोग इसमें शामिल थे।

फलक नाज़ ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, ‘ये जो कुछ भी शीज़ान के खिलाफ चल रहा है उसने हमारा दिल पुरी तरह से तोड़कर रख दिया है। आज घोर कलयुग की स्तिथि है जहाँ आपकी कोई नहीं सुनता। मीडिया भी अपने मन मुताबिक खबरें चला रहा है। लेकिन हमारा सवाल उनसे ये है की ऐसी कहानियां उन्हें कौन दे रहा है। मेरा सवाल आप सबसे है, कहीं शीज़ान का गुनाह उसका धर्म तो नहीं है। फिर उसके खिलाफ इतना हेट्रेड क्यों ? कोई हमारी बात क्यों नहीं सुनना चाहता है। ‘

फलक ने आगे लिखा है, “चुप्पी को हमारी कमज़ोरी समझा जा रहा है।” उन्होंने कहा, “शेज़ान को नीचा दिखाने वाले लोग खुद से पूछें कि वे परिस्थितियों की वजह से…या किसी धर्म के प्रति नफरत के चलते ऐसा कर रहे हैं?”

शीजान खान की बहन ने कहा, “मैं समझती हूं कि इन सभी अटकलों के बीच लोग हमारा पक्ष और हमारी आवाज सुनना चाहते हैं, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाती हूं, जल्द ही सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा और सच्चाई पूरी दुनिया के सामने आएगी. हालांकि मैं कहना चाहूंगी कि शीजान की बड़ी बहन के रूप में मैं स्पष्ट रूप से बहुत तनावग्रस्त और चिंतित हूं. क्योंकि मैं जानती हूं कि कैसे मेरा भाई बिल्कुल निर्दोष है और सभी की तरह तुनिशा के जाने से हिल गया है.”

More Stories

Latest article

AAP नेता Raghav Chadha के साथ शादी की खबरों पर Parineeti Chopra का पहली बार आया जवाब, वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

आकांक्षा दुबे केस : मौत वाली रात आकांक्षा दुबे के कमरे में कौन था वो अंजान शख्स? 17 मिनट तक रुका, एक्ट्रेस के साथ...

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में एक और नया ट्विस्ट आ गया है। सूत्र बताते हैं कि जिस रात एक्ट्रेस ने खुदकुशी की...

अपनी माँ की सलाह पर मैंने 30 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज़ कराए थे, उसके बाद बहुत आज़ाद महसूस किया: प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शादी के बंधन में बंधे चार साल पूरे हो गये हैं। दोनों एक प्यारी...