26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

Tunisha Sharma Suicide: पुलिसिया पूछताछ में शीज़ान खान का दावा आपसी रज़ामंदी से किया था ब्रेअकप, हम दोनों का धर्म और उम्र में भी था फासला

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा के निधन के बाद से उनके साथ काम करने वाले लोग सदमे में हैं। रिपोर्ट्स हैं कि को-स्टार शीजान खान के साथ ब्रेकअप के बाद तुनिशा ने जान दे दी। हैरान करने वाली बात यह है कि तुनिशा ने यह कदम शूटिंग के बीच सेट्स पर उठाया। इस मामले में पुलिस ने तुनिशा के बॉयफ्रेंड शीज़ान खान को गिरफ्तार भी किया है। मामले की तफ्तीश कर रही वालीव पुलिस शीज़ान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में शीज़ान ने भी कई खुलासे किये हैं।

पूछताछ में शीज़ान खान ने दावा किया है दोनों ने आपस में रज़ामंदी करके अलग हुए थे। दोनों ने ये पाया था की उनके उम्र और धर्म में अलग है जिसकी वजह से भविष्य में उनको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता था। इतना ही खुद तुनिशा ने इस पर रज़ामंदी देकर अलग होना चाहती थी। यहाँ तक की तुनिशा का परिवार भी नहीं चाहता था की उनका रिश्ता रहे।

हालाँकि पुलिस को शीज़ान के दावों पर फिलहाल यक़ीन नहीं है। पुलिस का मानना गुमराह कर रहा है शीज़ान। उसके कई लड़कियों से सम्बन्ध थे और इसकी जानकारी तुनिशा को लग गयी थी जिसे लेकर दोनों में अक्सर झगडे भी होते थे। शीज़ान के दूसरे लड़कियों से सम्बन्ध की पुष्टि उसके मोबाइल से भी हुई है। शीज़ान के मोबाइल से भी कई जानकारी मिली है। शीजान की बात करें तो वो इस पुलिस कस्टडी में है। बीते दिन पुलिस ने शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने शीजान को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया। शीजान 28 दिसबंर तक पुलिस की हिरासत में रहेंगे।

More Stories

Latest article

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...