28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

हाथ में बंधे क्रेप बैंडेज से तुनिशा शर्मा ने बनाया था फंदा, माँ को कहा था ‘मेरे साथ धोखा हुआ है’ – 10 दिन पहले सीरियल के सेट पर एक्ट्रेस आया था एंजाइटी अटैक

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ख़ुदकुशी मामले में लगतार नई बातें सामने आ रहीं हैं। पुलिस ने ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में बॉयफ्रेंड शीज़ान खान को गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ भी कर रही है। इसी पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने ख़ुदकुशी करने के लिए अपने हाथ में बांधा हुआ क्रेप बैंडेज का इस्तेमाल किया था। कुछ दिन पहले ही तुनिशा के हांथों में चोट आयी थी जिसके बाद एक्ट्रेस ने हाथ में मोच की वजह से क्रेप बैंडेज बांधा लगाया था। ख़ुदकुशी वाले दिन जब तुनिशा अपनी वैनिटी में बंद थी तब उसी क्रेप बैंडेज का इस्तेमाल किया था।

दूसरी तरफ एक्ट्रेस के परिवार ने भी शीज़ान का नाम लिए बिना कई गंभीर आरोप लगाए हैं। तुनिशा शर्मा के चाचा ने बड़ा दावा किया है उनकी बच्ची को काफी परेशान किया गया है, जिसकी वजह तुनिशा कई दिनों से बेहद तनाव में थी। वो नॉर्मल रहना चाहती थी, लेकिन, कुछ बातें उसको परेशान कर रही थीं। चाचा ने बताया कि तुनिशा को 10 दिन पहले एंजाइटी अटैक आया था। उसने अपनी से कुछ बड़ी बातें अपनी माँ से भी शेयर की थीं।

तुनिशा के चाचा ने बताया की वो इतनी ज़्यादा तनाव में थी कि – ‘जब तुनिशा अलीबाबा की शूटिंग पर थी तो उसकी तबियत बहुत ज़्यादा ख़राब हो गयी थी। उनके चाचा ने बताया है कि दोनों की दोस्ती की जानकरी परिवार को थी लेकिन शीज़ान की हरकतें कई बार हमें समझ नहीं आती थी। अलीबाबा की शूटिंग के दौरान ही तुनिशा और शीजान एक-दूसरे के करीब आ गए थे और फिर उनकी अच्छी दोस्ती हो गयी थी।

करीब 10 दिन पहले सेट पर कुछ ऐसा हुआ था की तुनिशा को एंजाइटी अटैक भी आया था। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जब मैं और उसकी मां उससे मिलने असपताल गए तो तुनिशा ने बताया कि उसके साथ गलत हुआ है। उसे धोखा दिया गया है। हमें अंदाजा हो गया था कि दोनों के बीच कुछ गड़बड़ है। उसकी मां ने पूछा कि अगर रिश्ता नहीं रखना था तो इतना करीब आने की क्या जरूरत थी? हम कहते हैं कि इस मामले में जो भी दोषी है, उसे सजा मिलनी चाहिए।’ चाचा ने ये भी बताया तुनिशा की मौसी इंग्लैंड में हैं। इसलिए उनके आने बाद 27 दिसंबर को तुनिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

तुनिशा शर्मा टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में नजर आई थीं। उन्होंने ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में यंग कटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी। विद्या बालन की ‘कहानी 2’ फिल्म में भी उन्होंने काम किया था। तुनिशा, इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभानल्लाह, गायब, शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जैसे कई शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

More Stories

Latest article

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...