टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma Death Case) की मौत को लगभग 50 दिन हो गए है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीज़ान खान गिरफ्तार कर चुकी है। करीब दो महीने से शीज़ान ठाणे के जेल में बंद है। इन सबके के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। तुनिषा शर्मा केस में अब एक्टर चंदन के. आनंद (Chandan K Anand) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि, तुनिषा आखिरी दिनों में उनसे कुछ कहना चाहती थीं। लेकिन, वक्त की कमी की वजह से उन दोनों की बात नहीं हो पाई थी।
तुनिशा के साथ काम कर चुके और उनके दोस्त रह चुके चंदन ने दावा किया है कि, तुनिषा डिप्रेस नहीं थीं। जिस दिन उसे सुसाइड किया था उसके एक दिन पहले उसने मुझे फ़ोन भी किया था। तुनिशा सुसाइड से ठीक एक दिन पहले उन्हें कुछ बताना भी चाहती थीं, लेकिन टाइम की कमी के चलते वह उन्हें समय नहीं दे पाए थे और अगले दिन उन्होंने सुसाइड कर लिया था। अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में चंदन ने कहा, “तुनिषा को मुझसे कुछ कहना था, लेकिन टाइम ही नहीं मिला। कभी कुछ न कुछ आ जाता था सेट पर. फिर अगले दिन उसने ऐसा कदम उठा लिया. पता नहीं क्या बात करनी थी।”
View this post on Instagram
चन्दन अली बाबा शो में तुनिशा के साथ काम करते थे। वो शो में तुनिशा के मामा का किरदार कर रहे थे। ‘अली बाबा’ के एक्टर चंदन ने बताया कि तुनिषा एक हस्ती-खेलती प्यारी बच्ची थी। वह डिप्रेस नहीं हो सकती है। चंदन ने बताया कि, “लोग कह रहे हैं कि तुनिषा डिप्रेस थी। ऐसा नहीं है मुझे बुरा लगता था, जब सब बोलने लग गए कि वे डिप्रेस थी कुछ डिप्रेशन में नहीं थी, उसका दिल दुखा, बुरा महसूस हुआ और बाकी की कहानी वही जानती है कि क्या हुआ। मैं नहीं जानता हूं, लेकिन जब मैं उसके बारे में सोचता हूं तो सेट पर उसकी कड़ी मेहनत याद आती है। वह बहुत फोकस और खुश रहने वाली लड़की थी। पर क्या करे? कुछ नहीं कर सकते।”
View this post on Instagram
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर आत्महत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने तुनिषा के बॉयफ्रेंड और टीवी शो में उनके को एक्टर शीज़ान खान को गिरफ्तार किया गया था। फ़िलहाल शीजान जेल में है। उनकी जमानत याचिका पर अब 17 फरवरी को सुनवाई होनी है।