25 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

तुनिशा की मां का बड़ा दावा- मैंने अपनी बेटी तुनिषा को 3 महीने में ₹3 लाख भेजे थे, मेरी बच्ची के पैसों को ठग कर ड्रग्स ख़रीदा गया है

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के बाद उनके और शीज़ान खान के परिवार के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दोनों ही पक्ष अपनी अपनी तरफ से दलील दे रहा है। कुछ दिन पहले मामले में गिरफ्तार आरोपी और टीवी एक्टर शीज़ान खान के परिवार ने दावा किया था कि तुनिशा की माँ ने उन्हें पैसे पैसे के लिए मौहताज कर रखा था। अपने ऊपर लगे आरोपों पर अब तुनिशा की माँ वनिता शर्मा का जवाब भी सामने आया है।

मां वनिता शर्मा ने कहा, “मेरी जिंदगी खत्म हो गई है, मेरा एक ही बच्चा था। मैं शीजान को छोड़ने वाली नहीं हूं। मैंने अपनी बेटी को खोया है, मैं यहां न्याय पाने के लिए हूं। शीजान और उसका पूरा परिवार इसमें शामिल है। तुनिशा मेरी जिंदगी थी, पिछले 3-4 महीने से वह शीजान के परिवार के करीब आ गई थी। ”

“तीन महीने में मैंने तुनिशा को तीन लाख रुपये दिए थे। उसने कहां खर्च किए मुझे समझ नहीं आ रहा। आप मेरा बैंक स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं। तुनिशा शीजान को नशे के लिए पैसे देती थी। उसके घरवालों के बर्थडे मनाती थी। मेरी गाड़ी से उसे पिक और ड्रॉप करने जाती थी। उसने अपने दोस्तों से भी शीजान और उसके परिवार की वजह से पैसे उधार लेने शुरू कर दिए थे। मेरी बेटी एकदम बदल गई थी। शीजान की वजह से उसने भी सिगरेट पीना शुरू कर दिया था। ”

तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने ये भी कहा कि शीजान ड्रग्स लेता था और तुनिषा को भी ऐसा करने के लिए मजबूर करता था। वनीता ने कहा,”ब्रेकअप के दौरान वह दर्द में थी। वह मुझसे कहती थी, ‘मुझे धोखा दिया गया है। शीजान ने मेरा इस्तेमाल किया है।’ मैंने उसे शो पर ध्यान देने के लिए कहा था। शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ भी मारा था। तुनिषा ने अपने दोस्तों को बताया था कि शीजान ड्रग्स करता था और उसे भी ऐसा करने के लिए मजबूर करता था। उसने (तुनिषा) स्मोक करना भी शुरू कर दिया था। मुझे सब रिपोर्ट्स चाहिए। ”

इसके अलावा तुनिषा की मां ने ये भी कहा कि उनके द्वारा तुनिषा को दिए गए 3 लाख रुपये शायद उसने शीजान खान को ड्रग्स खरीदने पर खर्च किए होंगे। तुनिषा की मां ने कहा, “मुझे कोई आइडिया नहीं है कि तुनिषा ने 3 लाख रुपये कहां खर्च किए, जो मैंने उसे तीन महीनों में दिए। यह ड्रग्स के कारण हो सकता है। वह उसे मलाड से लेने के लिए मेरी कार का इस्तेमाल करती थी। ”

 

 

More Stories

Latest article