28 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

शीज़ान खान के परिवार का बड़ा पलटवार, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तुनिषा की मां पर लगाया एक्ट्रेस का गला दबाने का आरोप – कहा वो उनके साथ रहना नहीं चाहती थी 

आखिरकार तुनिशा शर्मा ख़ुदकुशी मामले में गिरफतार शीज़ान खान का परिवार सामने आया है। शीज़ान के परिवार ने एक एक कर उन सभी सवालों का जवाब दिया है जिसे लेकर उसे घेरा जा रहा था। शीज़ान के वकील ने तो ये तक दावा किया है कि, तुनिशा की माँ ने तो एक बार उसका गला तक दबाने की कोशिश की थी।  वकील ने दावा किया है कि तुनिषा और उनके एक अंकल संजीव कौशल के बीच संबंध बहुत खराब थे। उन्होंने कहा, “संजीव कौशल का नाम सुनकर तुनिषा पैनिक करती थीं। संजीव…के उकसावे पर तुनिषा की मां ने उनका फोन तोड़ दिया था और उनका गला दबाया था।”

इतना ही नहीं शीजान के वकील ने तक दावा किया है कि तुनिषा की मेहनत की कमाई उनकी मां केपास ही रहती थी। वो उनसे एक भी पैसा नहीं मांग सकती थी। यहां तक कि तुनिषा को अपने पैसे लेने के लिए काफी सवाल जवाब का सामना करना पड़ता था। वो एक-एक पैसे के लिए मोहताज थीं।

शीजान खान के वकील ने हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि तुनिषा के उसके परिवार से अच्छे संबंध नहीं थे। उसी की मां ने उसका गला दबाया था। तुनिषा उस वक्त सीरियल में काम कर रही थी और डायरेक्टर को भई उसने ये बात बताई थी। तुनिषा अपनी मां की दोस्त संजीव से डरती थीं। उन्हीं की वजह से तुनिषा को एंग्जायटी इश्यू थे।

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के बाद आरोपी शीजान का परिवार पहली बार सामने आया है। आरोपी शीजान की बहनों फलक नाज, शफक नाज और उनकी मां इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आई। इसके अलावा शीजान के वकील भी यहां मौजूद रहे। तीनों ने एक एक कर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान सभी ने तुनिषा के परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। परिवार ने कई अफवाहों को नकारा।

More Stories

Latest article