26 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

सुकेश चंद्रशेखर का एक और बड़ा खुलासा ! तिहाड़ जेल में आती थीं बॉलीवुड और टीवी की कई एक्ट्रेस टीवी गंदे काम के बदले लेती थी लाखों रूपये 

सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस तक ही लिस्ट नहीं रुकी है। अब इस लिस्ट में अब टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना और निक्की तंबोली का नाम भी जुड़ गया है। इन दोनों ही एक्ट्रेसेस पर आरोप है कि इन्होंने जेल में बंद सुकेश से मुलाकात की थी और बदले में इन्हें लाखों रूपये मिलते थे। सुकेश चंद्रशेखर ने एक और बड़ा दावा कर सबको चौंका दिया है। तफ्तीश के बाद दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर को लेकर 134 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की  है। इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट में सुकेश पर और भी ज्यादा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कैसे सुकेश अपने बिजनेसेस की मदद से अपने ब्लैक मनी को व्हाइट में कन्वर्ट कर रहा था। इसके अलावा तिहाड़ जेल में सुकेश ने टीवी एक्ट्रेस कै यौन शोषण तक कर दिया। इसके अलावा सुकेश ने नोरा फतेही को करोड़ों के गिफ्ट्स देने की बात का खुलासा भी किया है।

इस चार्जशीट में एक टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली का बयान भी सामने आया है। टीवी एक्ट्रेस निक्की का कहना है कि वो एक बार सुकेश से मिले तिहाड़ गई थीं।चार्जशीट में लिखा है कि जब वो सुकेश से मिलकर अपनी कार में बैठने लगीं तो पिंकी ईरानी ने उनकी ओर के 2000 रुपए का बंडल उछाला और कहा ये रख तेरी मुंह दिखाई। एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि सुकेश ने जेल में उन्हें kiss किया और गले लगाया था।

निक्की के मुताबिक, उससे पिंकी ईरानी ने सबसे पहले संपर्क किया थाa।  इसके बाद उसे सुकेश चंद्रशेखर से मिलाने और फिल्म दिलाने की बात कही थी। निक्की के मुताबिक, वह पिंकी ईरानी के साथ मुंबई से फ्लाइट से दिल्ली आई थी। इसके बाद बीएमडब्ल्यू कार से तिहाड़ जेल में सुकेश से मिलने पहुंची थी। निक्की तंबोला के मुताबिक, जब वह जेल में गई, तो उसकी किसी तरह की कोई सुरक्षा जांच नहीं की गई। तिहाड़ जेल के अंदर पुलिस वाले एस्कॉर्ट करके ले जाते थे। निक्की ने बताया कि वह दो बार सुकेश चंद्रशेखर से मिली है। जेल में जब वह सुकेश से मिली, तो पिंकी के अलावा एक लड़की और एक शख्स वहां पहले से मौजूद था।

निक्की के बयान के मुताबिक, पहले उसे बताया गया था कि सुकेश का ये दफ्तर है। बाद में बताया गया कि वह एक स्कैंडल में जेल में बंद है और उसकी अगस्त तक जमानत हो जाएगी। निक्की को पिंकी ने बताया था कि कई एक्ट्रेस को सुकेश ने स्पॉन्सर किया था। सुकेश ने पिंकी को 10 लाख रुपए जेल में दिए थे। पिंकी ने 1 लाख 50 हजार रुपए निक्की को दिए थे। दूसरी बार मुलाकात में उसे 2 लाख रुपए मिले थे।

More Stories

Latest article

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...