टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ख़ुदकुशी (Television Actor Tunisha Sharma Suicide) मामले में पुलिस ने पार्थ जुत्शी को पूछताछ के लिए वालिव पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. पार्थ ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह शो में ही थे और तुनिशा किसी भी तरह का नशा नहीं करती थीं। वह थोड़ी परेशान थीं. एएनआई के मुताबिक, पार्थ ने कहा कि पुलिस ने सामान्य पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उनसे तुनिशा के रिलेशंस के बारे में भी पूछताछ की है।
एएनआई के मुताबिक, पार्थ जुत्शी ने कहा, “पुलिस ने मुझे पूछताछ के लिए बुलाया था और सामान्य सवाल पूछे थे. मैं उनके रिलेशंस पर कमेंट नहीं कर सकता था।”
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनिशा ने फितूर और बार-बार देखो जैसी फिल्मों में यंग कैटरीना कैफ की भूमिका निभाई और कहानी 2 में विद्या बालन के साथ काम किया। तुनिशा अपने को-स्टार शीजान के मेकअप रूम पहुंचीं. जबकि शीजान शूटिंग को लेकर बिजी थे।
वहीँ उनके को स्टार शीजान का कहना है कि जब वे अपने शॉट के बाद मेकअप रूम में पहुंचे तो अंदर से गेट बंद मिला। उन्होंने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर तुनिशा को बेसुध हालत में पाया। बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर मुंबई की वालीव पुलिस पहुंची और जानकारी ली। पुलिस यहां यूनिट मेंबर्स से पूछताछ कर रही है।
‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की एक्ट्रेस तुनिशा शर्माने ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में यंग कटरीना कैफ का किरदार निभाया था। वो टीवी शोज ‘इंटरनेट वाला लव’ ‘इश्क सुभानल्लाह’ और ‘गायब’ जैसे शोज में भी काम कर चुकी थीं।
तनीषा मुंबई से करीब पच्चास किलोमीटर दूर पालघर के वालीव में अपने सीरयल की शूटिंग कर रहीं थीं। रोज़ की तरह वो ख़ुशी ख़ुशी अपने सेट पर पहुंची थी। सेट पर मौहजूद लोगों ने बताया की तुनिशा शर्मा ने कई शॉट्स भी दिए। फिर एक बजे ब्रेक के बाद वो वैनिटी में चली गयी। जब अगले शॉट्स के लिए उन्हें बुलाया गया तो अपने वैन से बाहर नहीं आयी। ये सामान्य नहीं लगा तो काफी देर बाद दरवाज़ा तोडा गया तो बाथरूम के फंदे से उनकी लाश लटकी मिली। उन्हें फ़ौरन पास के ही FB हॉस्पिटल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।