28 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

 एक हादसे में बाल बाल बचे ए.आर. रहमान के बेटे, Performance के दौरान सेट पर ठीक उनके गिरने वाले था एक विशाल झूमर 

देश के बड़े सिंगर और संगीतकार ए.आर. रहमान के बेटे ए.आर. अमीन एक बड़े हादसे के शिकार होते होते बच गए। जब वो परफॉर्म कर रहे थे तभी अचानक वहां लगे झूमर और अन्य चीजें गिर गईं। एआर अमीन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर तस्वीरों के साथ इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह परफॉर्म कर रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। अच्छी बात रही कि अमीन को कोई चोट नहीं आई लेकिन यह घटना उनके लिए सदमे की तरह है और वह तीन दिन बाद भी इससे उबर नहीं पाए हैं। उन्होंने बताया, “अगर यह कुछ इंच इधर-उधर होता तो पूरा रिग हमारे सिर पर गिरता…मैं और हमारी टीम इस ट्रॉमा से उबर नहीं पा रहे हैं।”

खुद अमीन ने सोशल मीडिया पेज पाए स्टेज की पहले और बाद की तस्वीरें शेयर की हैं जहां यह घटना हुई थी। वह सही सलामत हैं इसके लिए उन्होंने भगवान का शुक्रिया किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं उस सर्वशक्तिमान, अपने माता-पिता, परिवार, शुभचिंतकों और अपने आध्यात्मिक गुरु का शुक्रगुजार हूं कि मैं आज सुरक्षित और जीवित हूं। तीन रात पहले मैं एक गाने की शूटिंग कर रहा था और मुझे भरोसा था कि टीम ने इंजीनियरिंग और सुरक्षा का ध्यान रखा है जबकि मैं कैमरे के सामने परफॉर्म करने की ओर ध्यान दे रहा था’ वह आगे लिखते हैं, ‘क्रेन से लटके झूमर और ट्रस अचानक गिर गए जबकि मैं वहीं बीच में खड़ा था। अगर यह कुछ इंच इधर-उधर होता या फिर कुछ सेकेंड पहले या बाद में होता तो पूरा रिंग हमारे सिर पर गिर जाता। मैं और मेरी टीम सदमे में हैं। अभी इससे उबर नहीं पाए हैं।‘

 

View this post on Instagram

 

A post shared by “A.R.Ameen” (@arrameen)

अमीन की बहन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘ऊपरवाले की कृपा थी। हम तुम्हारे साथ हैं।‘ एक फैन ने लिखा, ‘इसे सोचकर भी डर लग रहा है। हमारी दुआएं हैं और आप अपना ख्याल रखें।‘ एक यूजर ने कहा, ‘अल्लाह आपकी सुरक्षा करे।‘ एक ने कहा, ‘उम्मीद है कोई घायल नहीं हुआ। अपना ध्यान रखिए।‘a

More Stories

Latest article

Aishwarya Rajinikanth के घर हुई लाखों ज्वैलरी चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाया, घर के मेंबर ने किया था कांड

सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर हाल में लाखों के गहनों की चोरी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने कई घंटो की...

Sonu Nigam के पिता के घर हुई 72 लाख की चोरी, पूर्व ड्राइवर की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिता अगम कुमार निगम के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर के लॉकर...

झूमे जो पठान पर जमकर नाचा जूनियर ‘Pathan’ झूमता देख खुश हुए शाहरुख खान, बोले- इरफ़ान ये तुमसे भी ज्यादा टैलेंटेड निकला

इन दिनों देश में दो की खूब चर्चा चल रही है। पहले शाहरुख खान और दूसरी उनकी फिल्म पठान। भारत ही नहीं, दुनिया के...

मैं नर्वस था, सोच रहा था ‘मैं यह कैसे करूंगा?’: अनुष्का को डेट करने से पहले भेजा था मेसेज; कहा- वह थोड़ा अजीब था

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ए.बी. डिविलियर्स के साथ एक पॉडकास्ट में अपने और अनुष्का शर्मा को लेकर...