26 C
Mumbai
Tuesday, March 28, 2023

Urfi Javed बीजेपी नेता द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर छलका उर्फी का दर्द, कहा – मुझे पता है या तो मैं खुद मर जाऊं या वो मुझे मार देंगे

इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन से सिर्फ पैपराजी और फैंस का ही नहीं विवादों का भी ध्यान खींच लेती हैं। उर्फी के खिलाफ हाल ही में महाराष्ट्र की बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ ने शिकायत दर्ज कराई थी। चित्रा वाघ ने अपनी शिकायत में उर्फी पर मुंबई की सड़कों पर न्यूडिटी फैलाने का आरोप लगाया था। इसके बाद भी उर्फी तो चुप नहीं बैठीं, बल्कि अपने अंदाज में जवाब दे डाला।

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पापराजी अकाउंट से उर्फी ने एक पोस्ट को री-शेयर करते हुए चित्रा वाघ की ओर इशारा करते हुए लिखा, ये वही महिला हैं जो संजय राठौड़ की गिरफ्तारी के लिए चिल्ला रही थीं जब वो एनसीपी में थीं, तब उनके पति को रिश्वत लेते पकड़ा गया था, अपने पति को बचाने के लिए वो बीजेपी में शामिल हो गए और उसके बाद संजय या चित्रा काफी अच्छे दोस्त बन गए। मैं भी बस बीजेपी ज्वाइन करने वाली हूं। फिर हम सबसे अच्छे दोस्त होंगे।

इसके बाद उर्फी यहीं नहीं रुकी एक दूसरी स्टोरी भी साझा की जहां उन्होंने आत्महत्या करने की बात कही। उर्फी ने लिखा, मुझे पता है कि यह राजनेताओं के खिलाफ कुछ अपलोड करना काफी खतरनाक है, लेकिन फिर भी ये लोग मुझे वैसे भी आत्मघाती बना रहे हैं, इसलिए या तो मैं खुद को मारूं या अपने मन की बात कहूं और उनके द्वारा मारी जाऊं 🙂 लेकिन फिर से हाय, मैंने इसे शुरू नहीं किया, मैंने कभी किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया वे बिना किसी कारण के मेरे पीछे आ रहे हैं।

बता दें कि 2 दिन पहले चित्रा वाघ ने ट्विटर पर उर्फी के कपड़ों पर टिप्पणी की थी। इसके बाद उन्होंने उर्फी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की जानकारी दी थी। उन्होंने शिकायत पत्र की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया था,”मुंबई की सड़कों पर, सार्वजनिक जगहों, पर घिनौने और गंदे तरीके से अंग प्रदर्शन करते हुए घूम रही उर्फी जावेद के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करें। इस मांग को लेकर माननीय मुंबई पुलिस कमिश्नर और मुंबई के संयुक्त आयुक्त कानून व्यवस्था मुंबई पुलिस से मुलाकात की।”

उर्फी ने दिया था जवाब
उर्फी जावेद ने भाजपा नेत्री के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा था,”आप जैसे राजनेता महिला सुरक्षा के लिए बाधक हैं। जनता को सिर्फ डायवर्ट करना मेरे टॉपिक से, आप वास्तव में उन महिलाओं के लिए कुछ क्यों नहीं करते जिन्हें मदद की जरूरत है? महिला शिक्षा, रेप के लाखों-लाखों केस पेंडिंग? आप वो क्यों नहीं देखते।”

More Stories

Latest article