26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

Urvashi Dholakia: सड़क हादसे में बाल बाल बचीं टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया, उनकी कार को स्कूल बस ने मारी टक्कर

टीवी की दुनिया में बतौर खलनायिका अपनी पहचान बनाने वाली उर्वशी ढोलकिया उर्फ कोमोलिका आज भी लोगों के बीच अपने इस किरदार के लिए जानते हैं। लोकप्रिय टीवी धारावाहिक कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का किरदार निभा कर अपनी पहचान बनाने वाली उर्वशी ने खलनायिका का किरदार निभाकर लोगों की वाहवाही लूटी थी। लेकिन उनसे जुडी एक बड़ी खबर सामने आयी है। टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया एक सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची हैं। मुंबई में शनिवार को उर्वशी फिल्म स्टूडियो में शूटिंग के लिए जा रही थीं। इसी दौरान एक स्कूल बस ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।

एक्ट्रेस ने इस हादसे से जुडी अपडेट देते हुए बताया है की कार और स्कूल बस की टक्कर में एक्ट्रेस को गंभीर चोट नहीं आई है और वह सुरक्षित हैं। फिलहाल, उर्वशी ने पुलिस स्टेशन में स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि यह मात्र एक दुर्घटना थी। फैन्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है।

ख़बरों के मुताबिक एक्ट्रेस शो की शूटिंग के लिए अपनी कार में बैठकर मुंबई के मीरा रोड फिल्म स्टूडियो की तरफ जा रही थीं। इसी बीच काशिमीरा इलाके में बच्चों से भरी एक स्कूल बस ने पीछे से आकर उर्वशी ढोलकिया की कार को टक्कर मार दी। एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं ठीक हूं।

उर्वशी ढोलकिया ने कम उम्र में ही अपने जीवन में कई संघर्ष देखें। अपने किरदारों के अलावा उर्वशी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। उर्वशी ने ना सिर्फ 16 साल की उम्र में ही शादी की, बल्कि बेहद कम उम्र में मां भी बन गई थीं। एक्ट्रेस ने 17 साल की उम्र में ही दो जुड़वा बेटे सागर और क्षितिज को जन्म दिया था। कम उम्र में हुई एक्ट्रेस की शादी लंबे समय तक टिक नहीं सकी और शादी के 2 साल बाद ही उनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने बतौर सिंगल पेरेंट ही अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण किया।

More Stories

Latest article

कार्तिक आर्यन ने अपने नए प्रोजेक्ट में ‘प्रोटीन पुलिस’ बनकर आ रहे हैं , सोशल मीडिया पर किया है ऐलान- फैंस पूछ रहे हैं...

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट उनकी...

आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर लव टुडे की रीमेक में करेंगे काम, दोनों की होगी दूसरी फिल्म 

बॉलीवुड में इस साल कई स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर,...

‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म, एक्ट्रेस करीना कपूर ने वीडियो शेयर कर खास अंदाज में दी जानकारी

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म 3 इडियट्स ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से ऑडियंस को काफी इंप्रेस किया था।  फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन...

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्टर, घुटने में आई गंभीर चोट- अगले कुछ दिनों तक शूटिंग मुश्किल 

अक्षय कुमार इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन...