श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के बाद अब मुंबई से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के लिए दबाव बनाए जाने पर प्रेमी ने माशूका की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी रियाज़ खान और उसके दोस्त इमरान शेख को गिरफ़्तार कर लिया है।
दरअसल बीते 14 दिसंबर 2022 नवी मुंबई स्थित पनवेल में एक ब्रिज के पास 25 से 30 साल की युवती का शव मिला था. जिसके बाद पनवेल पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया. नवी मुंबई क्राईम ब्रांच यूनिट 2 ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस को जांच के दौरान पता चला की लाश उर्वी वैष्णव नाम की एक लड़की की है जिसका रियाज खान नाम के एक युवक के प्रेम सम्बंध था. पुलिस की जाँच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी रियाज़ खान पहले से ही शादीशुदा था और उर्वी रियाज़ पर शादी करने का दबाव बना रही थी और इसके चलते ही रियाज ने उर्वी को मौत के घाट उतार दिया और अपने दोस्त इमरान शेख के साथ मिलकर उर्वी के शव को ठिकाने लगा दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक़ राजस्थान की रहने वाले उर्वी वैष्णव नवी मुंबई के कोपरखैरणे में रहती थी और यही के एक होटल में वेटर के तौर पर काम करती थी। उसके साथ उसके 2 भाई पारस और आरुष भी रहते थे। इसी दौरान उसका रियाज खान से संपर्क हुआ। दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई। कुछ समय बाद वह रियाज के साथ लिव इन में रहने लगी। पारस के मुताबिक उरवी के पास कार थी। इसी कार में रियाज खान भी घूमता था। हर दिन की तरह 13 दिसंबर 2022 को उरवी घर से होटल के लिए निकली। वह हर दिन शाम 5 बजे वो अपने भाई पारस को कॉल किया करती थी, लेकिन उस दिन कॉल नहीं आई। अपनी बहन का कॉल नहीं आने से परेशान पारस और आरुष ने रियाज खान को कॉल किया। रियाज ने कोई जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया।
उर्वी के अचानक गायब हो जाने पर उसके भाई ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस बीच उसका शव पनवेल के गाड़ी नदी के पास बरामद हुआ। जब इस मामले में पनवेल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो चौकने वाले खुलासे हुए।
नवी मुंबई अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अमित काले ने बताया जब हमने उसकी जांच की तो पता चला कि वह महिला कुछ दिन पहले एक शो रूम में खरीदारी के लिए गई थी। उस वक्त उसके साथ एक अन्य युवक भी था। जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी के सहयोगी को गिरफ्तार किया तो पता चला कि आरोपी रियाद खान और उस महिला के बीच काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसलिए लड़की आरोपी से लगातार शादी करने के लिए कहती थी, लेकिन आरोपी पहले से ही शादीशुदा था इसलिए वह लड़की के साथ शादी के लिए तैयार नहीं था। जब लड़की ने उसपर ज्यादा दबाव बनाया तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर उसे एक सुनसान जगह पर ठिकाने लगा दिया।