27 C
Mumbai
Monday, March 27, 2023

Vicky Kaushal ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Sam Bahadur’ की पूरी की शूटिंग, डायरेक्टर मेघना गुलज़ार के साथ के सेट से शेयर की तस्वीर

एक्टर विक्की कौशल बॉलीवुड में उभरते हुए सितारें में से एक हैं। इस समय उनके पास दमदार स्क्रिप्ट्स के साथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें से एक है फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बनने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’। सैम मानेकशॉ की इस बायॉपिक में विक्की उनका किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के फैंस के लिए बड़ी खबर ये है की फिल्म की शूटिंग का रैप हो गया है। इसकी जानकारी खुद विक्की ने दी है। विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) का इंतजार उनके फैंस काफी समय से कर रहे थे। ऐसे में एक्टर ने सेट से एक तस्वीर शेयर करते फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है।

विक्की ने सैम बहादुर के लुक में अपनी एक फोटो फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ शेयर की है। इस फोटो में विक्की सैम बहादुर की कार्बन कॉपी नजर आ रहे हैं। एक्टर ने जैसे ही ये पोस्ट किया तो फैंस उनके लुक की तारीफ करने लगे साथ ही फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

विक्की ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘आभार आभार और केवल आभार… एक सच्चे महापुरूष के जीवन को चित्रित करने की इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए, इस टीम का हिस्सा बनने के लिए जिसने वास्तव में अपना सब कुछ दे दिया।

एक्टर ने आगे लिखा इतना कुछ जीने को मिला, इतना कुछ सीखने को मिला… इतना कुछ आप सबके सामने लाने को है. मेघना, रॉनी, मेरे शानदार सह-कलाकार, अविश्वसनीय टीम… मानेकशॉ परिवार को, भारतीय सेना को और एफएम सैम एच.एफ.जे. मानेकशॉ, खुद को… धन्यवाद!. 1 दिसंबर 2023 को आप सभी से सिनेमाघरों में मिलते हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

इस फिल्म में विक्की कौशल सैम बहादुर का किरदार निभा रहे हैं। जबकि सान्या मल्होत्रा ​​मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं इन दोनों के आलावा फातिमा सना शेख फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं।

बता दें कि सैम मानेकशॉ पहले भारतीय सेना अधिकारी थे, जिन्हें पदोन्नत कर फील्ड मार्शल के पद पर नियुक्त किया गया था। सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के ऐसे अधिकारी थे जिन्होंने चार दशक तक सेना की पांच जंग लड़ीं। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।

कौन थे सैम मानेकशॉ ?

सैम मानेकशॉ का पूरा नाम होरमुजजी फ्रामदी जमशेदजी मानेकशॉ था। लेकिन उनकी निडरता और बहादुरी की वजह से उन्हें सैम बहादुर के नाम से जाना जाता है। 1971 की जंग में पाकिस्तान को हराने और नया मुल्क बांग्लादेश बनाने का पूरा श्रेय सिर्फ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को जाता है। सैम मानेकशॉ ने इस युद्ध में सिर्फ 13 दिनों के अंदर ही पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। जिसमें लगभग 93,000 सैनिकों और सरकारी अधिकारियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। सैम मानेकशॉ के सैन्य करियर में 4 दशक और 5 लड़ाइयों शामिल हैं। सैम मानेकशॉ इंडिया के पहले फील्ड मार्शल थे।

विक्की कौशल फील्ड मार्शल की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसका निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। इस बायोपिक पर सैम मानेकशॉ के लाइफ की इनसाड स्टोरी दिखाई जाएगी। विक्की के साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

More Stories

Latest article

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पूर्व पत्नी और अपने भाई शमास के खिलाफ दायर किया ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, पत्नी से सुलह का आग्रह...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के रिश्ते में...

सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला गिरफ्तार, धाकड़ राम बिश्नोई कि मुंबई पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाँथ लगी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में...

इस वीडियो में छुपा है आकांक्षा दुबे का दर्द, खुदकुशी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम लाइव में रोती दिखीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस- पुलिस वीडियो कि...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे की ख़ुदकुशी ने Sabko चौंका दिया है। किसी को ये समझ नहीं आ रहा...

परिणीति चोपड़ा और AAP MP राघव चड्ढा के परिवार ने तय कर लिए है सब कुछ, पहले होगा रोका फिर तय होगा शादी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...