27 C
Mumbai
Wednesday, March 29, 2023

अभिनेत्री मानवी गागरू और स्टैंडअप कॉमेडियन कुमार वरुण की हुई शादी, बधाई देने पहुंचा बॉलीवुड – तस्वीरें भी आयीं सामने

एक्ट्रेस मानवी गागरू ने गुरुवार को अपने मंगेतर व स्टैंडअप कॉमेडियन कुमार वरुण से शादी कर ली। दोनों ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर कहा, “करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में…आज हमने अपना रिश्ता हर मायने में औपचारिक कर लिया। आपने हम दोनों के सफर में प्यार और समर्थन दिया…अब हमारे एकसाथ के सफर में भी आशीर्वाद दें।”

पिछले महीने ही एक्ट्रेस ने सगाई का ऐलान किया था। 23 जनवरी को कपल ने अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें मानवी सुर्ख लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं वरुण ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी है।

मानवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इनके कैप्शन में उन्होंने लिखा,”हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में आज, 23-02-2023 को हमने इसे हर तरह से ऑफिशियल कर दिया है। कृप्या हमें हमारी यात्रा में एक साथ आशीर्वाद देना जारी रखें।

जैसे ही दोनों ने शादी का ऐलान किया, उनकी पोस्ट पर फैंस और दोस्तों के कमेंट्स की बौछार होने लगी। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ की राइटर इशिता मोइत्रा ने लिखा, “बधाई हो मेरी जान। आप दोनों को केवल शुभकामनाएं।” हिना खान ने लिखा,”ढेर सार बधाई लव।” मोनी रॉय, मल्लिका दुआ, सयानी गुप्ता, गौहर खान, अभिषेक बनर्जी, कोंकना सेन शर्मा, कुब्रा सेठ, जितेंद्र कुमार ने भी नए जोड़े को बधाई दी।

आपको बता दें कि मानवी गागरू वेब सीरीज में अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने Pitchers, Triplings and Four More Shots Please जैसी वेब सीरीज में अहम किरदार निभाए हैं। वेब सीरीज के अलावा एक्ट्रेस ने फिल्मों में भी काम किया है। मानवी फिल्म PK, Ujda Chaman and Shubh Mangal Zyada Saavdhan जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

वहीं बात अगर उनके पति कुमार वरुण की करें तो वह क्विज मास्टर हैं। इसके अलावा वह जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं। उन्होंने Laakhon Mein Ek और Chacha Vidhayak Hain Hamare में भी काम किया है।

More Stories

Latest article

AAP नेता Raghav Chadha के साथ शादी की खबरों पर Parineeti Chopra का पहली बार आया जवाब, वीडियो देखकर आप भी समझ जाएंगे 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा वीडियो के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...

अपनी माँ की सलाह पर मैंने 30 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज़ कराए थे, उसके बाद बहुत आज़ाद महसूस किया: प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को शादी के बंधन में बंधे चार साल पूरे हो गये हैं। दोनों एक प्यारी...

आकांक्षा दुबे केस : मौत वाली रात आकांक्षा दुबे के कमरे में कौन था वो अंजान शख्स? 17 मिनट तक रुका, एक्ट्रेस के साथ...

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में एक और नया ट्विस्ट आ गया है। सूत्र बताते हैं कि जिस रात एक्ट्रेस ने खुदकुशी की...